Election News: पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेंगी ममता, जानें उनके बयान पर कांग्रेस ने क्या कहा

Mamata Banerjee

Share this news :

इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों के बीच दूरियां देखने को मिल रही हैं. हाल ही में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने राज्य में अकेले लोकसभा चुनाव (Election) लड़ने की बात कही. अब पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बुधवार को प्रेस वार्ता में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कही.

कांग्रेस ने कही अपनी बात

हालांकि कांग्रेस ने इन बयानों के बाद कहा कि आपने ममता जी का पूरा बयान नहीं पढ़ा. ममता जी का पूरा बयान है कि हम बीजेपी को हराना चाहते हैं. बीजेपी को हराने के लिए कोई कदम पीछे नहीं लेंगे. उसी भावना के साथ हम पश्चिम बंगाल में प्रवेश कर रहे हैं.

स्पीड ब्रेकर आते हैं

कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि जब आप लंबा सफर कर रहे हैं तो रास्ते में कभी कभी स्पीड ब्रेकर आ जाते हैं, कभी-कभी लाल बत्ती आ जाती है. स्पीड ब्रेकर को हम पार करते हैं. इसका मतलब ये नहीं है कि हम सफर से पीछे हट जाएं. स्पीड ब्रेकर को हम पार करते हैं. लाल बत्ती हरी बत्ती बन जाती है.

इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी. ममता बनर्जी ने कहा कि मेरी किसी से कोई बात नहीं हुई है, हमारी पार्टी इस सिद्धांत पर चल रही है कि हम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेंगे. इससे पहले राहुल गांधी ने साफ किया था कि ममता बनर्जी की टीएमसी इंडिया गठबंधन का अहम हिस्सा हैं. हम ममता जी के बिना इंडिया गठबंधन की कल्पना नहीं कर सकते. ममता बनर्जी के इस बयान पर बीजेपी ने इंडिया गठबंधन पर चुटकी लेते हुए कहा है कि इस गठबंधन का महल इसके लोग ही ध्वस्त कर रहे हैं.

Also Read: Ram Mandir Inauguration: अमित शाह, जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह नहीं पहुंचे अयोध्या, लोगों ने उठाए सवाल, जानें क्या कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *