राहुल गांधी को घेरने के चक्कर में खुद ही ट्रोल हो गए असम के CM हिमंत बिस्वा, लोगों ने कहा- काश थोड़ा और पढ़ लिख लिए होते

राहुल गांधी को घेरने के चक्कर में खुद ही ट्रोल हो गए Assam CM हिमंत बिस्वा, लोगों ने कहा- काश थोड़ा और पढ़ लिख लिए होते

राहुल गांधी को घेरने के चक्कर में खुद ही ट्रोल हो गए Assam CM हिमंत बिस्वा, लोगों ने कहा- काश थोड़ा और पढ़ लिख लिए होते

Share this news :

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज 12वां दिन है. असम में अपनी यात्रा समाप्त करके अब राहुल पश्चिम बंगाल की धरती पर पहुंच गए हैं. वहीं, इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर असम के मुख्यमंत्री (Assam CM) हिमंत बिस्वा सरमा ने उन्हें ट्रोल किया है. राहुल इस वायरल वीडियो में स्टोव में कोयला डालकर चाय गर्म करने की बात कर रहे हैं.

सीएम सरमा ने किया ट्रोल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस 13 सेकंड की क्लिप में राहुल गांधी ने कहा है कि आप सुबह उठते हैं तो चाय गर्म करने के लिए स्टोव में कोयला डालते हो, उसे जलाते हो. इसी क्लिप को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है- स्टोव पर कोयला? आगे राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए सीएम सरमा ने लिखा है कि आपके आलू से सोना बनाने वाली बात से हम उभर ही रहे थे की आपने स्टोव में कोयला डालकर हमे असमंजस में डाल दिया, आप होश मे तो हो?

कांग्रेस ने किया पलटवार

सीएम सरमा (Assam CM) के इस बयान पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया. हिमंत बिस्वा का पोस्ट शेयर करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपुत ने सोशल मीडिया पर लिखा कि तुम्हारी गलती नहीं है हिमंता, पढ़ाई तो आपने की थी पर भाजपा की संगत और मोदी जी की चाटुकारिता में स्टोव का अर्थ ही भूल गये. उन्होंने आगे गुगल पर बताए गए स्टोव का मतलब लिखा है कि और कहा है कि अपनी अज्ञानता पर या बेवकूफी पर माफी तो मांगोगे नहीं खैर मोदी जी वाला नारियल का जूस पियो और नाली की गैस पर चाय बना कर शाह जी को पिलाना!

क्या होता है स्टोव का मतलब?

बता दें कि स्टोव के कई मतलब होते हैं. स्टोव का मतलब होतो है सिगड़ी, जिसे आप गैस, बिजली और लकड़ी या कोयले से जला सकते हैं. राहुल गांधी ने अपने भाषण में इसी के बारे में बात किया था, जिसे असम के मुख्यमंत्री ने बिना सोचे सोशल मीडिया पर डाल दिया और ट्रोल करने लगे. पढ़े-लिखे होने के बावजूद भी सीएम सरमा राहुल गांधी को ट्रोल करने के नशे में इतने अंधे हो चुके हैं कि बिना पूरा मतलब जाने और सोचे कुछ भी बोल रहे हैं.

असम में राहुल गांधी को रोकने के किए प्रयास

यही नहीं, सीएम हिमंत सरमा ने असम में राहुल गांधी की यात्रा को रोकने के भरसक प्रयास किए. कभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमला करवा दिया गया तो कभी उनके झंड़े फाड़े गए. लेकिन इन सबके बावजूद भी जब यात्रा नहीं रोक पाए तो राहुल गांधी के खिलाफ केस तक दर्ज करवा दिया गया. हालांकि राहुल गांधी पर इसका कोई असर नहीं हुआ और वो यात्रा में आगे बढ़ते चले गए. सबसे हारकर असम के सीएम ने अब ट्रोल करने का रास्ता चुन लिया है.

Also Read: Election News: पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेंगी ममता, जानें उनके बयान पर कांग्रेस ने क्या कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *