‘परमात्मा ने ये कैसा आदमी भेज दिया’, राहुल गांधी का PM मोदी पर निशाना

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi: 'परमात्मा ने ये कैसा आदमी भेज दिया', राहुल गांधी का PM मोदी पर निशाना

Share this news :

Loksabha Elections 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार (23 मई) को दिलशाद गार्डन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी अपने चमचों के इंटरव्यू में कहते हैं- मैं बायोलॉजिकल नहीं हूं. मतलब हिंदुस्तान की सारी जनता, जीव सब बायोलॉजिकल हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी बायोलॉजिकल नहीं हैं. मोदी कहते हैं- मुझे परमात्मा ने भेजा है. और उनके चमचे कहते हैं- वाह, वाह, वाह.. क्या बात बोली है. मतलब लोग कोविड में दम तोड़ते रहे और परमात्मा ने जिसे भेजा है वो कहता रहा- थाली बजाओ, मोबाइल की लाइट जलाओ. परमात्मा ने ये कैसा आदमी भेज दिया?

‘यह संविधान को बचाने की लड़ाई’

कांग्रेस नेता (Rahul Gandhi) ने कहा कि इस चुनाव में लड़ाई संविधान को बचाने की है. ये संविधान सिर्फ एक किताब नहीं है, इसमें हिंदुस्तान की हजारों साल पुरानी विचारधारा है. राहुल गांधी ने कहा कि BJP के लोग सोचते थे कि वो इस संविधान को फाड़कर फेंक दें, लेकिन वो खुलकर कभी नहीं कहते थे. लेकिन इस बार पहली बार बीजेपी के नेताओं ने खुलकर कहा है कि अगर हमारी सरकार आ गई तो हम संविधान को बदल देंगे. मैं उनसे कहना चाहता हूं- सपने मत देखिए! आप ये कभी नहीं कर पाएंगे. राहुल गांधी ने कहा कि आपके सामने करोड़ों देशवासियों के साथ कांग्रेस पार्टी खड़ी है. देश के संविधान को कोई खत्म नहीं कर सकता.

‘अग्निवीर स्कीम को फाड़कर डस्टबिन में फेंके देंगे’

राहुल ने इस दौरान अग्निवीर स्कीम का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, “यह योजना सेना के खिलाफ है. हम जीते तो इसे फाड़कर डस्टबिन में फेंकने वाले हैं. पहला काम, हम इसे खत्म करने वाले हैं. ये नरेंद्र मोदी जी लाए, ये सेना नहीं लाई. इसलिए हम इसे खत्म करेंगे.”

इसके साथ ही राहुल गांधी ने कांग्रेस की महालक्ष्मी योजना का जिक्र करते हुए कहा कि 4 जून के बाद जब इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो गरीबी रेखा से नीचे वाले सभी परिवारों की लिस्ट बनेगी. उसके बाद हम हर परिवार में से एक महिला को चुनेंगे. इसके बाद इन परिवार की महिलाओं के खाते में 4 जुलाई को 8500 रुपये ट्रांसफर हो जाएगा. यह सिलसिला आगे भी चलता रहेगा. हम हर महीने महिलाओं के खाते में 8500 रुपये खटाखट भेजते रहेंगे.


Also Read-

राहुल गांधी ने युवाओं के साथ की टेम्पो की सवारी, सुनी उनकी समस्याएं

दिल्ली मेट्रो में CM केजरीवाल को लेकर धमकी भरे मैसेज लिखने वाला युवक गिरफ्तार, बैंक में करता है काम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *