Ram Mandir Inauguration: अमित शाह, जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह नहीं पहुंचे अयोध्या, लोगों ने उठाए सवाल, जानें क्या कहा

Amit Shah

Share this news :

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Inauguration) का कार्यक्रम संपन्न हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (22 जनवरी) दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर मुख्य पूजा शुरू की. प्राण प्रतिष्ठा के दौरान देश के बड़े उद्योगपति, राजनेता, कलाकारों और श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली. लेकिन इस भीड़ में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और देश के गृह मंत्री अमित शाह नजर नहीं आए. जिसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया इसको लेकर सवाल उठाया.

अमित शाह, जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह नहीं पहुंचे अयोध्या

रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा समोराह के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के बिड़ला मंदिर में पूजा की. वहीं, जेपी नड्डा ने झंडेवालान में पूजा की. इसके अलावा उत्तर प्रदेश से ताल्लुकात रखने वाले देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Inauguration) में नहीं पहुंचे .राजनाथ सिंह ने दिल्ली के दरियागंज में सनातन धर्म मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की. ऐसे में लोगों ने यह सवाल उठाया कि आखिर इस आयोजन में बीजेपी के ये दिग्गज नेता क्यों नहीं पहुंचे.

जानें क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा कि पीएम मोदी नहीं चाहते थे कि उनके अलावा पार्टी का कोई और वरिष्ठ नेता प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचे. ऐसे में अमित शाह, जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह ने अयोध्या से दूरी बनाए रखा था. वहीं, कुछ यूजर्स ने कहा कि बीजेपी विपक्ष के नेताओं पर सवाल उठाती है लेकिन जब बात अपनी आती है तो चुप्पी साध लेती है. बीजेपी को बताना चाहिए कि राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में बीजेपी के ये नेता क्यों नहीं पहुंचे ?

आडवाणी को भी दी गई थी नसीहत

गौरतलब है कि राम मंदिर का सपना साकार करने में बड़ी भूमिका निभाने वाले बीजेपी के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी भी अयोध्या नहीं पहुंचे. हालांकि उन्हें बहुत पहले अयोध्या नहीं आने की नसीहत दे दी गई थी. इससे पहले भी कई बार बीजेपी ने आडवाणी समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार करने का काम किया है.

Also Read: Lalkrishna Advani: प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं दिखे लालकृष्ण आडवाणी, ट्विटर पर लोगों ने पूछे तीखे सवाल, जानें वजह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *