Gangsters of India: भारत के टॉप 5 गैंगस्टर्स, जिनकी कई देशों में है तलाश

भारत के टॉप 5 गैंगस्टर्स, जिनकी कई देशों में है तलाश

Share this news :

नई दिल्ली। भारत ने कई महान क्रांतिकारियों और देशभक्तों को जन्म दिया. पर इसके साथ ही देश में कई ऐसे गैंगस्टर्स (Gangsters of India) भी हुए, जो सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मशहूर हुए. दाऊद इब्राहिम भारत का नंबर 1 गैंगस्टर माना जाता है. उसे एक वैश्विक आतंकवादी कहा जा सकता है. भारत में विरोध प्रदर्शनों, लूटपाट और कई बड़े हमलों के पीछे उसका दिमाग है. देश में 80 और 90 का दशक कई कुख्यात गैंगस्टरों से भरा रहा. ये लोग अपने समय के सबसे क्रूर और खतरनाक गैंगस्टर्स माने जाते थे. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ गैगस्टर्स के बारे में.

1.दाऊद इब्राहिम

आतंकवादी दाऊद इब्राहिम ने मात्र 14 साल की उम्र में आपराधिक दुनिया में प्रवेश कर लिया था. उसे गैंगस्टर की बजाय एक वैश्विक आतंकवादी कहना ज्यादा सटीक रहेगा. 1993 में मुंबई में हुए ब्लास्ट के पिछे उसका ही दिमाग था. इस ब्लास्ट के बाद वह भारत से भाग गया और तभी से पाकिस्तान में रह रहा है. बता दें कि दाऊद का जन्म मुंबई के रत्नागिरी में 26 दिसंबर 1955 को हुआ था. ओसामा बिन लादेन और आतंकवादी संगठन अल-कायदा से भी दाऊद के संबंध रहे हैं.

2.अबू सलेम

1962 में उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में जन्मा अबू सलेम भारतीय अंडरवर्ल्ड के इतिहास में एक बड़ा नाम है. उसका असली नाम सलेम अब्दुल कयूम अंसारी है. कहा जाता है कि वह दाऊद के लिए डिलीवरी ब्वॉय के रूप में काम करता था. पूरे मुंबई में लोगों को बंदूकें, पैसे और अन्य अवैध सामान पहुंचाना अबू सलेम का काम था. वह अपने बॉलीवुड संबंधों के लिए भी मशहूर था. बॉलीवुट की कई बड़ी हस्तियों के साथ उसका उठना बैठना था. बता दें कि अबू सलेम भी 1993 के मुंबई बम धमाकों में शामिल था.

3.छोटा राजन

13 जनवरी 1959 को मुंबई के तिलकनगर में जन्मा छोटा राजन भारत का एक खतरनाक गैंगस्टर (Gangsters of India) है. उसका असली नाम राजेंद्र सदाशिव निकालजे है. राजन नायर उर्फ ​​बड़ा राजन की मृत्यु के बाद उसे छोटा राजन की उपाधि मिली. उसने 1980 के दशक आपराधिक दुनिया में कदम रखा. पहले वह ब्लैक में सिनेमा टिकट बेचा करता था. धीरे-धीरे उसने चोरी करने और अवैध शराब बेचने का काम करना भी शुरु कर दिया. वह दाऊद के साथ काम किया करता था पर मुंबई में 1993 के बम धमाकों के बाद वह दाऊद से अलग हो गया और उसका प्रतिद्वंद्वी बन गया. 6 नवंबर 2015 को इंडोनेशिया में उसे गिरफ्तार कर इंडिया भेज दिया गया. अभी वह तिहाड़ जेल में है.

4.टाइगर मेमन

इब्राहिम मुश्ताक अब्दुल रज्जाक मेमन उर्फ टाइगर मेमन भारत का एक कुख्यात गैंगस्टर है. दाऊद इब्राहिम से इसके संबंध थे और वह 1993 के मुंबई बम धमाकों में भी मुख्य संदिग्ध था. 24 नवंबर 1960 को मुंबई में जन्मा टाइगर मेमन भारत में कई धमाकों को अंजाम देने के बाद दुबई भाग गया, जहां से फिर वह पाकिस्तान चला गया. बता दें कि टाइगर मेमन के छोटे भाई याकूब मेमन को 2015 में नागपुर जेल में फांसी दे दी गई थी और बड़े भाई यूसुफ मेमन की नासिक सेंट्रल जेल में मौत हो गई.

5.हाजी मस्तान

गैंगस्टर (Gangsters of India) से फिल्म निर्माता बना हाजी मस्तान वरदराजन का सहयोगी था. वह बिना हत्या किए अपनी अपनी अवैध गतिविधियों को अंजाम देने के लिए मशहूर था. 1 मार्च 1926 को तमिलनाडु के रामनाथपुरम के पास पन्नईकुलम में उसका जन्म हुआ था. मशहूर अभिनेत्री शाहजहां बेगम से उसने शादी की. जानकारी के मुताबिक, वह अपने पिता के साथ मुंबई के क्रॉफर्ड मार्केट की सड़कों पर एक छोटी सी साइकिल मरम्मत की दुकान चलाता था. बाद में उसने कुली बनकर माल की तस्करी करना शुरु कर दिया. इसके अलावा हाजी मस्तान प्रतिद्वंद्वी गिरोहों के बीच विवादों को सुलझाने के लिए भी मशहूर था.

Also Read:

Manipur: जलता मणिपुर, दम तोड़ते लोग… हिंसा की अनदेखी कही बीजेपी को न पड़ जाए भारी

1 thought on “Gangsters of India: भारत के टॉप 5 गैंगस्टर्स, जिनकी कई देशों में है तलाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *