CM ममता बनर्जी के कार का हुआ एक्सीडेंट, सिर में लगी चोट
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee ) को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. दरअसल, सीएम ममता बनर्जी की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है. बतायया जा रहा है कि कोहरे के कारण यह दुर्घटना हुई है. जानकारी के मुताबिक, हादसे में सीएम ममता के सिर में चोट लग गई है.
अकेले चुनाव लड़ने का किया घोषणा
बुधवार के ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने लोकसभा चुनाव के लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल में अकेले लड़ेगी. उन्होंने कहा कि इस पर कांग्रेस से हमारी कोई चर्चा नहीं हुई है.
बीजेपी ने ली चुटकी
वहीं, ममता बनर्जी के इस बयान पर बीजेपी ने इंडिया गठबंधन पर चुटकी ली है. बीजेपी के प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने कहा कि इंडिया गठबंधन के लोग ही हर रोज अपने गठबंधन के महल को ध्वस्त करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में आकर दोस्ती करते हैं लेकिन बंगाल में इनकी कुश्ती चलती है. पूनावाला ने इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि हर जगह इस गठबंधन में एक नया कलेश दिखाई देता है.