Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर लगाया सैन्य विमान गिराने का आरोप, जंग हो सकती है तेज
Russia Ukraine War
रूस का एक सैन्य विमान बुधवार (24 जनवरी) को यूक्रेन की सीमा से लगे बेलगोरोद क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. जिसमें 65 लोगों की मौत हो गई. रूस के विदेश मंत्रालय ने यूक्रेन पर सैन्य विमान गिराने का आरोप लगाया है. ऐसे में रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग (Russia Ukraine War) और भीषण हो सकता है.
विमान में 65 यूक्रेन युद्धबंदी थे सवार
रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास ने बताया कि विदेश मंत्रालय ने इसे ‘नृशंस’ बताया है. हालांकि दिल्ली पत्रिका इस बात की पुष्टि नहीं कर सका है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस विमान पर 65 यूक्रेन युद्धबंदी सवार थे, जिन्हें अदला-बदली के लिए ले जाया रहा था.
रूस का एक सैन्य विमान इल्यूशिन-76 यूक्रेन की सीमा से लगे बेलगोरोद क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. स्थानीय गर्वनर व्याचेस्लाव ग्लादकोव ने बताया कि वुमान कोरोचानस्की जिले में क्रैश हुआ. उन्होंने बताया कि दुर्घटनास्थल की घेराबंदी कर ली गई है और जांच जारी है.
सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो में विमान नीचे की तरफ़ गिरता हुआ दिख रहा है. रूस के राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि क्रेमलिन को दुर्घटना की जानकारी है लेकिन उन्होंने इसके बारे में विस्तृत जानकारी देने से मना कर दिया.
Also Read: Watch: यूक्रेन के पास रूसी सेना का विमान क्रैश, 65 लोगों के मारे जाने की खबर