Watch: यूक्रेन के पास रूसी सेना का विमान क्रैश, 65 लोगों के मारे जाने की खबर
रूस (Russia) और यूक्रेन में जारी जंग के बीच एक बड़ा हादसा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रूस का एक सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. अहम बात यह है कि यह हादसा यूक्रेन की सीमा से लगे बेलगोरोद क्षेत्र में हुआ है.
65 लोगों की मौत
रूस की मीडिया में रक्षा मंत्रालय के हवाले से बताया जा रहा है कि इस विमान में सवार कम से कम 65 लोगों की मौत हो गई है.रिया नोवोस्ती समाचार एजेंसी ने बताया कि इस विमान में यूक्रेन के आर्म्ड फ़ोर्सेज के पकड़े गए कर्मी भी थे.
विमान का वीडियो वायरल
क्षेत्रीय गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लादकोव ने बताया कि उन्हें इस ‘घटना’ की जानकारी है लेकिन उन्होंने आगे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी. सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो में विमान नीचे की तरफ़ गिरता हुआ दिख रहा है.