Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर को पहले दिन मिला 3.17 करोड़ दान, 5 लाख से ज्यादा भक्त पहुंचे दर्शन करने
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन भी भारी संख्या में भक्त दर्शन करने पहुंचे. बुधवार को रात 10 बजे तक 2.5 लाख से अधिक श्रद्धालु राम मंदिर (Ram Mandir) में दर्शन करने के लिए जुटे. वहीं मंगलवार को भक्तों ने मंदिर में 3.17 करोड़ का चढ़ावा चढ़ाया. मंदिर के अधितारियों ने यह जानकारी साझा की.
अनिल मिश्रा ने दी जानकारी
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल मिश्रा ने बताया कि पहले दिन 10 दान काउंटर खोले गए थे. उन्होंने बताया कि दान काउंटर और ऑनलाइन दान के रूप में श्रद्धालुओं ने कुल 3.17 करोड़ रूपए दान किया है. उन्होंने यह भी बताया कि मंगलवार को पांच लाख से ज्यादा भक्तों ने मंदिर (Ram Mandir) में दर्शन किए.
22 जनवरी को हुई प्राण प्रतिष्ठा
बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई है. कार्यक्रम में पीएम मोदी समेत देश के कई बड़े नेता और बॉलीवुड कलाकार शामिल हुए. प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला की मूर्ती की आंखों से पट्टी खोली गई, जिसके बाद से सभी ने उनके दर्शन किए.