Bihar: CM पद की शपथ लेने के पंद्रह मिनट बाद राजभवन पहुंचे नीतीश कुमार, देख कर चौंक गए राज्यपाल, जानें पूरा मामला

Bihar

Bihar

Share this news :

बिहार (Bihar) के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. विपक्षी दलों के तमाम नेता उनकी आलोचना कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें पलटू राम और गिरगिट की संज्ञा दी जा रही है. इस बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने नीतीश कुमार पर बड़े ही मजेदार अंदाज में तंज किया है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जयराम रमेश ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट करते हुए कहा है कि शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार अपना मफलर राज भवन में भूल गए. इसके लिए जब वे आधे रास्ते से वापिस लौटकर मफलर लेने आए तो राज्यपाल चौंक गए कि इस बार तो 15 मिनट भी नहीं हुए.

नीतीश को बताया ‘आया कुमार, गया कुमार’

जयराम रमेश ने बिहार सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार ‘आया राम, गया राम’ नहीं हैं, वे ‘आया कुमार, गया कुमार’ हैं. इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों के I.N.D.I.A. गठबंधन के बारे में नीतीश कुमार के जाने के प्रभाव पर भी अपनी राय रखी.

जयराम रमेश ने ने कहा, “उनके (नीतीश कुमार) जाने से इंडिया गठबंधन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. यह सब नीतीश कुमार की खासियत है. वे ‘आया राम, गया राम’ नहीं हैं, वे ‘आया कुमार, गया कुमार’ हैं. यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से रचा गया है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *