नीतीश के यू टर्न पर बोले अरविंद केजरीवाल, “इससे NDA को होगा नुकसान”
नीतीश कुमार ने कल यानी रविवार (28 जनवरी) को एक बार फिर से पलटी मार दी. उन्होंने कल सीएम पद से इस्तीफा दिया और महागठबंधन से अपने नाते तोड़ लिए. जिसके बाद से सियासी गलियारे में नीतीश के यू-टर्न की ही बातें चल रही हैं. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने इसपर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है.
क्या कहा अरविंद केजरीवाल ने?
सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि मुझे लगता है कि नीतीश कुमार ने गलत किया है. उन्होंने नीतीश के इस कदम को जनतंत्र के लिए गलत बताया. इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि इससे एनडीए को भारी नुकसान होगा. केजरीवाल ने कहा कि कल शायद चंडीगढ़ से इंडिया गठबंधन की पहली जीत की खबर आ जाए. बता दें कि अरविंद केजरीवाल इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं.
कांग्रेस ने कहा-नहीं पड़ेगा फर्क
वहीं, कांग्रेस ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. कांग्रेस समेत अन्य दलों का कहना है कि नीतीश कुमार के इंडिया गठबंधन से जाने से कोई असर नहीं होगा. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोमवार को कहा कि नीतीश कुमार के एनडीए में जाने से इंडिया गठबंधन पर कोई असर नहीं होगा.