Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी ने फिर जीता लोगों का दिल, अचानक टपरी पर पहुंच पीने लगे चाय, जाना चाय वाले का दर्द
Bharat Jodo Nyay Yatra
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) का आज 12वां दिन है. असम में अपनी यात्रा समाप्त करके अब राहुल पश्चिम बंगाल की धरती पर पहुंच गए हैं. इससे पहले राहुल गांधी ने गुरुवार (25 जनवरी) की सुबह एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया. जब वे अचानक एक टपरी पर चाय पीने के लिए रुक गए.
राहुल गांधी असम के धुबरी जिले के हलकुरा गांव में रुक गए. यहां राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता अचानक सड़क किनारे एक चाय की टपरी पर पहुंचे और चाय पीने लगे. इस दौरान राहुल गांधी ने दुकानदार से बातचीत भी की, जिसका जिक्र दुकानदार ने अब किया है, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
दरअसल, चाय की दुकान के मालिक ने एएनआई न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी अचानक से उनकी दुकान पर पहुंचे और ये उनके लिए पूरी तरह से एक सरप्राइज था. उन्होंने बताया कि उन्हें राहुल गांधी के उनकी दुकान पर आने की पहले से कोई जानकारी नहीं थी. दुकानदार ने बताया कि राहुल गांधी ने यहां पर चाय पी, नमकीन खाया और यहां का मशहूर दही भी चखा.
उन्होंने बताया कि राहुल गांधी कम चीनी की चाय पीते हैं तो हमने उन्हें चाय पिलाई और यहां का मशहूर दही भी दिया. गौरतलब है कि असम में राहुल गांधी ने गुरुवार को अपनी यात्रा खत्म कर पश्चिम बंगाल में प्रवेश किया. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “पश्चिम बंगाल में आकर मुझे बहुत खुशी हो रही है. हम आपकी बात सुनने आए हैं, आपके साथ खड़े होने आए हैं. भाजपा और RSS नफरत, अन्याय और हिंसा फैला रही है. INDIA गठबंधन एक साथ अन्याय के खिलाफ लड़ने जा रहा है.