Watch: बरेली में शख्स पर सांड ने किया हमला, हुई मौत, यूपी चुनाव में PM मोदी ने समस्या खत्म करने की ली थी गारंटी
Viral News
New Delhi: यूपी के बरेली से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जहां, एक सांड ने 75 वर्षीय कृष्णानंद पांडे को बुरी तरह जख्मी कर दिया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral News) हो रहा है, जिसमें लोग पीएम मोदी के उस वादे का भी जिक्र कर रहे हैं, जो उन्होंने यूपी चुनाव के दौरान किया था.
वीडियो में सांड एक रिटायर्ड बैंक कर्मचारी को पटक-पटककर मारते नजर आ रहा है. जानकारी के मुताबिक, रिटायर्ड बैंक कर्मचारी कृष्णानंद पांडेय मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इस दौरान सांड ने उनपर हमला कर दिया. इस घटना से भयभीत आसपास के रहने वाले लोग सांड के रहने तक बाहर नहीं निकले. लेकिन, जब तक कोई आ पाता तब तक कृष्णानंद पांडे की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. बरेली निगम की ओर से अधिकारिक रेस्क्यू टीम की मानें तो यही सांड पहले भी कई लोगों पर हमला कर चुका है.
गौरतलब है कि यूपी में छुट्टा पशु बड़ी समस्या बने हुए हैं. सूबे के किसान इससे लंबे वक्त से परेशान हैं. यही वजह है कि पीएम मोदी ने यूपी चुनाव के दौरान जनता को आश्वासन दिया था कि जल्द ही बीजेपी सरकार छुट्टा पशुओं की समस्या से निजात दिलाएगी. पीएम ने कई रैलियों को संबोधित करते हुए कहा था कि10 मार्च को प्रदेश में सरकार बनते ही समस्या हल किया जाएगा. लेकिन यूपी में बीजेपी की सरकार तो बन गई लेकिन जनता की समस्या जस का तस बना हुआ है.
Also Read: Dog Attack: कुत्ते ने किया बच्चे पर हमला, तो भिड़ गई मां, वीडियो वायरल