Jharkhand: ‘हेमंत सोरेन लापता नहीं, बल्कि यहां हैं’, बीजेपी के दावों पर बोली जेएमएम
बीजेपी ने झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर प्रवर्तन निदेशालय के डर से ‘लापता’ होने का आरोप लगाया है. जिसको लेकर उनकी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अब जवाब दिया है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम ) ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में बताया है कि मुख्यमंत्री सोरेन निजी काम से दिल्ली में हैं और वो 31 जनवरी को पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश हो सकते हैं. गौरतलब है कि इससे पहले राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने हेमंत सोरेन के गायब होने का दावा किया था.
व्यक्तिगत काम से दिल्ली गए हैं: जेएमएम
जेएमएम के मुख्य प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व्यक्तिगत काम से दिल्ली गए हैं. उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों को 31 जनवरी की दोपहर एक बजे रांची स्थित अपने आवास पर बुलाया है, ताकि ईडी अधिकारी कथित ज़मीन हेराफेरी के मामले में उनका बयान दर्ज कर सकें.
मामला ही हास्यास्पद है
ईडी ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर उनका बयान फिर से दर्ज करने की इच्छा जताई थी. मुख्यमंत्री ने उसका जवाब भेज दिया है. उन्होंने कहा कि यह हास्यास्पद है कि ईडी उस ज़मीन के बारे में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करना चाहता है, जिसकी ख़रीद-बिक्री हो ही नहीं सकती.
बाबूलाल मरांडी ने लिखा कि यदि सीएम सोरेन के लापता होने की ख़बर सही है, तो यह झारखंड के लिए संवैधानिक संकट की स्थिति है. वहीं, निशिकांत दुबे ने मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया है कि हेमंत सोरेन या तो दिल्ली से भाग गए हैं या बीमार हैं या उनका अपहरण हो गया है.