दिल्ली में इंकम टैक्स दफतर में लगी आग, दमकल की 21 गाड़ियों ने किया काबू
Fire in IT office: दिल्ली के इंकम टैक्स के दफ्तर में मंगलवार (14 मई) को आग लग गई. दमकर की कुल 21 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है.
दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, “हमें दोपहर 2:24 बजे इनकम टैक्स सीआर बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली. हमने कुल 21 फायर टेंडर भेजे हैं. हमने आगे की जांच और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मामले के बारे में स्थानीय पुलिस को भी सूचित किया है.”
बता दें कि आग (Fire in IT office) पर फिलहाल काबू पा लिया गया है. इसके साथ ही जो लोग अंदर फंसे थे, उनको सीढ़ियों के जरिए बाहर निकाला गया. हालांकि यह आग कैसी लगी, इसका अभी पता नहीं चल पाया है.
Also Read-
जनता से कट गए हैं, अब सिर्फ सेठों के साथ दिखते हैं, अमेठी में प्रियंका गांधी का PM मोदी पर हमला
अमेठी में प्रियंका गांधी से मिल रोने लगा शख्स, कहा- ये खुशी के आंसू