Swati Maliwal Case Video: 13 मई की घटना का वीडियो वायरल, स्वाति मालीवाल के आरोपों पर नया खुलासा

Swati Maliwal

Swati Maliwal Case

Share this news :

Swati Maliwal Case Video: आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ 13 मई को हुए कथित मारपीट मामले का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में स्वाति मालीवाल सुरक्षाकर्मियों से बात करते दिख रही हैं. वह गुस्से में सुरक्षाकर्मी से कह रही हैं कि मैं तुम्हारी भी नौकरी खा जाऊंगी. सबको सबक सिखाऊंगी. वीडियो में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए रहे वैभव कुमार अलग खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. दैनिक लाइव इस वीडियो की पुष्टी नहीं करता है. दिल्ली पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लिया है.

वीडियो में स्वाति ने क्या कहा?

वायरल हो रहे इस वीडियो (Swati Maliwal Case Video) में आप सांसद स्वाति मालीवाल कह रही हैं कि मैंने पुलिस को कॉल कर दिया है. पुलिस को आने दीजिए. उसके बाद मैं बात करुंगी. वह जिद्द कर रही हैं कि मुझे एसएचओ से मिलवाइए. स्वाति इस दौरान सुरक्षाकर्मी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग भी कर रही हैं. जबकि सुरक्षाकर्मी बार-बार उनसे रिक्वेस्ट कर उन्हें बाहर जाने को कहते नजर आ रहे हैं.

हालांकि स्वाति मालीवाल ने इस वीडियो को लेकर कहा है कि घर के अंदर की और कमरे की सीसीटीवी फुटेज की जांच होते ही सत्य सबके सामने होगा.

13 मई की है घटना

मालूम हो कि यह पूरी घटना 13 मई की है, जब स्वाति मालीवाल सीएम आवास पर पहुंची थीं. स्वाति मालीवाल ने सीएम केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर मारपीट के आरोप लगाए थे और पुलिस कंट्रोल रुप को कॉल किया था. बता दें कि उन्होंने तब लिखीत में पुलिस को शिकायत नहीं दी थी. हालांकि इसके बाद पुलिस ने स्वाति मालीवाल से संपर्क किया और गुरुवार (16 मई) को मामले में उनका बयान दर्ज किया. पुलिस ने स्वाति मालीवाल के बयान के आधार पर विभव कुमार के खिलाफ कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की.


Also Read-

गाजा में वार रुकवाने का दावा कर फिर ट्रोल हुए PM मोदी, कांग्रेस बोली- इन्हें फेंकने की बुरी लत

Manali Hotel Murder: मनाली घुमाया-सैर कराया, फिर ले ली जान, भोपाल की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *