फैक्ट्री में पशुओं को खिलाने वाला चोकर, सड़ा चावल और एसिड से बनाते थे मसाले, दिल्ली पुलिस ने किया भंडाफोड़
Adulterated Spices in Delhi: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने करावल नगर में दो ऐसी फ्रैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया है, जो मसालों में मिलावट कर रही थीं. इन फैक्ट्रियों में मसालों में सड़े हुए चावल, लकड़ी के बुरादे और केमिकल मिलाए जा रहे थे. पुलिस ने मामले में तीन लोगों की गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने छापे में करावल नगर से 15 टन मिलावटी मसाले और कच्चा माल बरामद किया है. फूड सेफ्टी विभाग ने मसालों के सैंपल ले लिए हैं.
तीन आरोपी गिरफ्तार
मसालों में मिलावट (Adulterated Spices in Delhi) मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों- दिलीप सिंह उर्फ बंटी (46), सरफराज (32) और खुर्शीद मलिक (42) को गिरफ्तार किया है. आरोपी करावल नगर, मुस्तफाबाद और लोनी के रहने वाले हैं. एक फैक्ट्री पर छापेमारी के दौरान दिलीप सिंह और खुर्शीद मलिक पुलिस को मिले थे. ये दोनों मिलावटी मसाले तैयार कर रहे थे. पुलिस को देखते ही आरोपियों ने भागने की कोशिश की पर टीम में इन्हें पकड़ लिया.
दिल्ली के बड़े बाजारों में भेजे जा रहे थे मसाले
पुलिस ने फैक्ट्री के सामान की जांच की तो पाया कि यहां सड़ा हुआ चावल, बाजरा, नारियल, जामुन, लकड़ी के बुरादे, केमिकल, पशुओं की खिलाने वाला चोकर और कई पेड़ों की छाल के मसाले तैयार किए जा रहे थे. इन मिलावटी मसालों को 50-50 किलो के बड़े कट्टों में भरकर रखा जाता था और बाजारों में बेचा जाता था. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि खारी बावली और सदर बाजार से मिलावटी मसाले दिल्ली के बड़े-बड़े बाजारों सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश और देश के अलग-अलग राज्यों में भेजे जा रहे थे.
Also Read-
रायबरेली और अमेठी पर कांग्रेस का एक और बड़ा फैसला, दो पूर्व मुख्यमंत्रियों को बनाया पर्यवेक्षक