रायबरेली और अमेठी पर कांग्रेस का एक और बड़ा फैसला, दो पूर्व मुख्यमंत्रियों को बनाया पर्यवेक्षक

Congress Observers to Raebareli and Amethi

Congress Observers to Raebareli and Amethi

Share this news :

Congress Observers to Raebareli and Amethi: लोकसभा चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस लगातार जुटी हुई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे हर रोज अलग-अलग राज्यों में चुनावी सभाएं कर जनता को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट के लिए एक और बड़ा फैसला किया है. पार्टी ने दोनों लोकसभा सीटों पर पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है.

ये नेता बने पर्यवक्षक

कांग्रेस ने रायबरेली में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और अमेठी में राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत को पर्यवेक्षक (Congress Observers to Raebareli and Amethi) के रूप में नियुक्त किया है. पार्टी ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट के जरिए दी.

पार्टी ने एक्स पर लिखा, “कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तत्काल प्रभाव से अशोक गहलोत और भूपेश बघेल को अमेठी और रायबरेली संसदीय क्षेत्रों में एआईसीसी के वरिष्ठ पर्यवेक्षकों के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.”

वहीं, कांग्रेस द्वारा रायबरेली सीट से पर्यवेक्षक बनाए जाने पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने आभार जताया है. बता दें कि अमेठी से कांग्रेस ने किशोरी लाल शर्मा और रायबरेली से राहुल गांधी को प्रत्याशी बनाया गया है. इन दोनों सीटों पर 20 मई को मतदान होगा.


Also Read-

‘जो PM मोदी के साथ नहीं, वो देशद्रोही’, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने दिया विवादित बयान

PM मोदी की वजह से हुए शहीद…, पुंछ आतंकी हमले को लेकर बोले तेज प्रताप यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *