पाकिस्तान ने भेजा LOC की तरफ ड्रोन, जवानों की फायरिंग से डरकर वापस लौटा
पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. रविवार को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए. जिसके बाद भारतीय सेना ने उसपर गोलियां बरसाईं. अधिकारियों ने बताया कि रविवार को यह पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय क्षेत्र में कुछ देर मंडराने के बाद वापस पाकिस्तान की ओर लौट गया.
अधिकारी ने दी जानकारी
जानकारी के मुताबिक, अधिकारी ने कहा कि मेंढर के नार मनकोट इलाके में पाकिस्तान के ड्रोन की गतिविधि देखी गई. जिसके बाद नियंत्रण रेखा की सुरक्षा कर रहे सैनिकों ने उसे गिराने के लिए तीन राउंड फायरिंग की.
वापस लौटा पाकिस्तानी ड्रोन
अधिकारी ने बताया कि भारतीय सैनिकों की तरफ से हुए फायरिंग के बाद यह ड्रोन वापस पाकिस्तान की ओर लौट गया. घटना के बाद अब इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. बता दें कि जम्मू कश्मीर पुलिस ने हाल ही में पाकिस्तान से नशीले पदार्थ, हथियार और विस्फोटक सामग्री गिराने के लिए उड़ाए गए ड्रोन की जानकारी देने वाले को 3 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की है ताकि इन सामानों को पकड़ा जा सके.
Also Read-
NDA में जाने से पहले जयंत चौधरी को चर्चा करनी चाहिए थी, नरेश टिकैत ने रालोद प्रमुख पर साधा निशाना