Israel Hamas War: नहीं खत्म होता दिख रहा इजरायल हमास जंग, गाजा में 21 इजरायली सैनिकों की मौत, भड़क सकती है आग
इजरायल हमास (Israel Hamas War) में बीते तीन महीने से अधिक समय से जंग जारी है. अब तक इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में अधिकांश हमास को ठिकानों को नष्ट कर दिया है. करीब पच्चीस हजार फिलिस्तीनी लोग इस संघर्ष में अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच इजरायल की सेना ने कहा है कि ताजा कार्रवाई के दौरान 23 जनवरी को गाजा में उनके 21 सैनिकों की मौत हुई है. हमास के ख़िलाफ़ अपना अभियान शुरू करने वाली इसराइली सेना के लिए ये सबसे भीषण दिन साबित हुआ है.
अधिक जानकारी जुटा रहा IDF
इसराइल डिफ़ेंस फ़ोर्सेज़ (आईडीएफ़) के प्रवक्ता डैनियल हजारी ने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि जिन दो इमारतों में सैनिक थे, उनके पास रॉकेट हमला हुआ.उन्होंने कहा कि इसराइली सुरक्षा बलों ने इमारतों को ढहाने के मकसद से जो बारूद बिछाया था, उसकी वजह से ही इमारतों में धमाका हुआ. आईडीएफ़ ने कहा कि वह अभी भी इस घटना की अधिक जानकारी जुटा रहे हैं.
मारे जा चुके हैं 25 हजार से अधिक लोग
गौरतलब है कि इसराइल सात अक्तूबर को हमास के हमले के बाद से ही ग़ज़ा में सैन्य कार्रवाई कर रहा है. इसराइल का कहना है कि हमास के ख़ात्मे तक उसका ये अभियान जारी रहेगा. सात अक्तूबर को हमास के हमले में करीब 1300 लोगों की जान गई थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक 7 अक्टूबर से जारी युद्ध में अबतक 25 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. इजरायली सेना के अनुसार उन्होंने करीब 9 हजार आतंकियों को ढेर कर दिया है.
Also Read: Ram Mandir: राम मंदिर में पहले दिन उमड़ी भीड़, चरमराई व्यवस्था, कई श्रद्धालु घायल