Ram Mandir: राम मंदिर में पहले दिन उमड़ी भीड़, चरमराई व्यवस्था, कई श्रद्धालु घायल

Ram Mandir Crowd

Share this news :

अयोध्या में सोमवार (22 जनवरी) को हुए प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंगलवार को पहली बार आम लोगों के लिए राम मंदिर (Ram Mandir) के द्वार खोले गए हैं. पहले दिन ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे. सुबह तीन बजे से ही लोग दर्शन के लिए मंदिर के बाहर जुटने लगे थे.भीड़ इतनी ज़्यादा है कि पुलिस कर्मियों के लिए इसे संभालना मुश्किल होता दिख रहा है.

कई श्रद्धालु घायल

मंदिर (Ram Mandir) के जो वीडियो सामने आ रहे हैं उसमें दर्शन के लिए बड़ी तादाद में आए लोग सुरक्षा घेरा तोड़ कर मंदिर के परिसर में प्रवेश करते दिख रहे हैं.वहीं, एक और वीडियो में अधिकारी एक व्यक्ति को स्ट्रेचर पर उठाकर मंदिर परिसर से बाहर निकालते हुए और एम्बुलेंस डालते हुए दिख रहे हैं. यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं. गृह विभाग के प्रिंसिपल सचिव और पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार राम मंदिर के गर्भ गृह में मौजूद हैं.

लाखों लोग दर्शन के इंतजार में

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, मंगलवार (23 जनवरी) को करीब 2.5 लाख से 3 लाख श्रद्धालुओं ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किए हैं और इतनी ही संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए इंतजार कर रहे हैं. स्थानीय प्रशासन भक्तों को निरंतर दर्शन कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं कर रहे हैं. स्थिति नियंत्रण में है.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का प्लान होगा रीशेड्यूल

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार (24 जनवरी, 2024) को अयोध्या जाने वाले थे पर उनका प्लान रीशेड्यूल किया जा रहा है. अयोध्या में भीड़ के मद्देनजर उनका अयोध्या दौरा रद्द हो गया है. बीजेपी का कोई भी बड़ा नेता अगले कुछ दिनों तक अयोध्या दर्शन करने नहीं जाएगा.

Also Read: Ayodhya: अगर लालकृष्ण आडवाणी अयोध्या जाते तो लूट लेते महफिल, इसलिए किए गए साइड लाइन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *