Dog Attack: कुत्ते ने किया बच्चे पर हमला, तो भिड़ गई मां, वीडियो वायरल

Dog Attack: कुत्ते ने किया बच्चे पर हमला, तो भिड़ गई मां, वीडियो वायरल

Dog Attack: कुत्ते ने किया बच्चे पर हमला, तो भिड़ गई मां, वीडियो वायरल

Share this news :

दिल्ली में कुत्तों द्वारा हमले (Dog Attack) के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हाल ही में उत्तर दिल्ली के बुरारी में एक पिट बुल कुत्ते ने अपने दादा की गोद में सो रही 18 महीने की बच्ची पर हमला किया था. हमले के 18 दिन बाद जब घटना की विडियो वायरल हुई तब जाकर कुत्ते के मालिक पर केस दर्ज किया गया. ठीक इसके एक हफ्ते बाद ही शाहबाद डेयरी इलाके में एक अमेरिकन बुल कु्त्ते ने 7 साल की लड़की पर हमला कर दिया. इस मामले में भी एक एफआईआर दर्ज हुई, लेकिन कुत्ते के मालिक के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

एक और हमले का वीडियो वायरल

दिल्ली में ही एक और कुत्त्ते के हमले (Dog Attack) का वीडियो सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक कुत्ता अपनी मां के साथ खड़े एक छोटे से बच्चे पर हमला कर देता है. बच्चे की मां पूरी हिम्मत दिखाते हुए कुत्ते से लड़ जाती है और अपने बच्चे को बचा लेती है. हालांकि वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुत्ता कितना आक्रामक है. मां की कोशिश के बाद भी कुत्ता कई बार बच्चे पर हमला करता है.

इन हमलों का जिम्मेदार कौन?

कुत्तों द्वारा हो रहे इन हमलों को लेकर पशु विशेषज्ञों का मानना है कि कुत्तों की आक्रामकता के जिम्मेदार उनके मालिक होते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर मालिक कु्त्तों के साथ पर्याप्त समय नहीं बिताते या उन्हें ठीक से नहीं पालते, तो कुत्ता आक्रामक हो सकता है. अनुचित प्रजनन से कुत्तों को स्वास्थ्य समस्याएं होती है, जिससे उनके व्यवहार में भी बदलाव आता है.

Also Read: CM ममता बनर्जी के कार का हुआ एक्सीडेंट, सिर में लगी चोट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *