Rahul Gandhi: ‘ये डराने की कोशिश है लेकिन हम डरने वाले नहीं है’, असम में हुए लाठीचार्ज को लेकर बोले राहुल गांधी
Rahul Gandhi in Assam: राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ असम में है. जहां कांग्रेस का आरोप है कि राज्य की बीजेपी सरकार यात्रा को रोकने की हर संभव कोशिश कर रही है. मंगलवार (23 जनवरी) को कांग्रेस कार्यकर्ताओं और असम पुलिस के बीच झड़प भी देखने को मिली.
राहुल गांधी ने किया प्रेस कांफ्रेंस
मामले पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने डीजीपी से कहा है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) के खिलाफ केस दर्ज किया जाए. हालांकि राहुल गांधी कार्यकर्ताओं से कानून नहीं तोड़ने का अनुरोध करते दिखें. इन सब विवादों के बीच राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस को भी सम्बोधित किया.
यात्रा को फायदा मिल रहा है: राहुल गांधी
एफआईआर को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि असम के सीएम जो कर रहे हैं उससे यात्रा को फायदा मिल रहा है. हमारा प्रचार हो रहा है. इस तरह सीएम और अमित शाह हमारी मदद कर रहे हैं. ये डराने की कोशिश है लेकिन हम डरने वाले नहीं है. लोग बोल रहे हैं कि जेपी नड्डा गुवाहाटी में जा सकते हैं तो राहुल गांधी क्यों नहीं जा सकते?
कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि हमारी यात्रा का संदेश गांवों तक पहुंच रहा है.जनता देख रही है कि राहुल गांधी को मंदिर जाने से रोका जा रहा है, छात्रों से बात करने से रोका जा रहा है. ये साफ है कि विपक्ष के तौर पर कांग्रेस लड़ाई लड़ रही है.
राहुल गांधी ने आगे कहा कि ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के पीछे न्याय की सोच है, जिसके 5 स्तंभ हैं.’
- युवा न्याय
- भागीदारी
- नारी न्याय
- किसान न्याय
- श्रमिक के लिए न्याय
इन स्तंभ के लिए कांग्रेस पार्टी एक प्रोग्राम आपके सामने एक महीने में रखेगी.