Bihar Politics: बिहार में सियासी हलचल के बीच पहली बार तेजस्वी यादव को लेकर बोले नितीश कुमार, जानें क्या कुछ कहा
बिहार (Bihar Politics) की राजधानी पटना में कड़ाके की ठंड के बीच सियासी पारा अचानक चढ़ गया है. इंडिया गठबंधन और बिहार में महागठबंधन से नीतीश कुमार क्या ख़ुद को अलग करने जा रहे है? यह सवाल पूछे जाने लगे है. इन सब के बीच शुक्रवार को नीतीश कुमार अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक राजभवन पहुंचे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यहां ‘एट होम’ रिसेप्शन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पटना स्थित राजभवन पहुंचे.
तेजस्वी यादव को लेकर बोले नितीश कुमार
हालांकि, इस कार्यक्रम में तेजस्वी यादव को भी पहुंचना था, लेकिन वो नहीं आए. तेजस्वी के कार्यक्रम से नदारद रहे. इस बारे में जब नीतीश कुमार से पूछा गया तो वो बोले- जो नहीं आए हैं, उन्हीं से पूछिए.नीतीश कुमार से पत्रकारों ने बीजेपी के साथ जाने से जुड़े भी सवाल पूछे. मगर नीतीश कुमार ने इन सवालों को अनसुना कर दिया.
असमंजस की राजनीति करने का लगा आरोप
इससे पहले आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह है कि गठबंधन के बारे में जो कयास लगाए जा रहे हैं, वो उसको शाम तक दूर कर दें क्योंकि वही गठबंधन के मुखिया हैं.इसके जवाब में जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार असमंजस की राजनीति नहीं करते. नीतीश कुमार राज्य के निर्वाचित मुख्यमंत्री हैं और रहेंगे.
गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने बुधवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए वंशवादी राजनीति पर निशाना साधा था. इसके बाद से ही यह कयास लगाया जाने लगा कि जेडीयू और आरजेडी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.