Raashid Alvi:’नीतीश को आकर क्लीयर करना चाहिए’, बिहार की सियासी हलचल पर बोले कांग्रेस नेता
बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फिर से पलटी मारने को लेकर चर्चा तेज हो गई है. सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक, नीतीश कुमार एनडीए में शामिल हो सकते हैं. बीजेपी और जेडीयू के मिलकर सरकार बनाने की भी बातें हो रही हैं. वहीं मामले के लेकर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी (Raashid Alvi) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
क्या बोले राशिद अल्वी?
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी (Raashid Alvi) ने कहा कि बिहार में जो माहौल खड़ा हो गया है, इसे नीतीश कुमार को ही आ कर क्लियर करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि इस माहौल से इंडिया गठबंधन कमजोर होता है. उन्होंने कहा कि नीतीश की जिम्मेदारी बनती है कि वह आकर इसे क्लियर करें. राशिद ने आगे कहा कि नीतीश ने ही इंडिया की शुरुआत की थी. पर वो इन तमाम बातों को साफ नहीं कर रहे हैं. ऐसे में उनकी पार्टी पर शक जाता है.
ज्ञानवापी मामले पर बोले राशिद
वहीं ज्ञानवापी मामले पर कांग्रेस नेता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को रीशेड्यूल करना चाहिए. ताकि यह नई बाबरी मस्जिद न बन जाए. बता दें कि वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद परिसर को लेकर कई दिनों से देश में घमासान चल रहा था, जिसके बाद से इस पर जांच बैठाई गई थी. वहीं अब सर्वे करने वाले भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानी ASI ने कहा है कि पहले यहां एक हिंदू मंदिर था. इस बात को लेकर कई सबूत मिले हैं.