Shoaib Malik Fixing: शोएब मलिक ने फिर कराई पाकिस्तान की बदनामी, लगा मैच फिक्सिंग का दाग, बांग्लादेश से भगाया गया!
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक (Shoaib Malik) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. अब उनपर बांग्लादेश प्रीमियर लीग के एक मैच में एक ही ओवर में तीन नो बॉल फेंकने की वजह से फिक्सिंग के आरोप लग रहे हैं. ऐसे में उनपर बांग्लादेश प्रीमियर लीग के बचे हुए मैच खेलने पर रोक लगा दी गई है. उनकी टीम फॉर्च्यून बरिशाल ने इसकी पुष्टि की है.
लगा फिक्सिंग का आरोप
गौरतलब है कि भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से शादी तोड़ शोएब (Shoaib Malik) ने तीसरी शादी रचा ली है, जिस वजह से वे हाल फिलहाल में चर्चा में बने हुए हैं. इस बीच उनपर नया दाग लगता दिख रहा है. एक ओवर में तीन नो बॉल फेंकने के बाद शोएब मलिक लेकर फिक्सिंग की बातें होने लगी थीं. मालूम हो कि कई स्पिनर अपने पूरे करियर में तीन नो बॉल नहीं फेंकते हैं. लेकिन शोएब ने एक ओवर में तीन नो बॉल फेंक बवाल खड़ा कर दिया है.
फ्रेंचाइजी ने खत्म किया करार
बात इस कदर बिगड़ गई है कि फिक्सिंग के अंदेशे की वजह से फ्रेंचाइजी ने शोएब मलिक (Shoaib Malik) का अनुबंध समाप्त करने का फैसला किया है. बांग्लादेश की मीडिया ने यह दावा किया है. अब मलिक बांग्लादेश छोड़कर दुबई जाएंगे. उन्होंने पहले चरण के सभी मैच खेले, लेकिन मलिक का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा.
उनकी जगह अब अहमद शहजाद लेंगे. पिछले हफ्ते मलिक ने टी20 क्रिकेट में 13,000 रन बनाकर एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया. वो ऐसा करने वाले एशिया के पहले और दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बने. उन्होंने ये उपलब्धि फॉर्च्यून बरिशाल और रंगपुर राइडर्स के बीच हुए मैच में हासिल की.
हाल ही में की है तीसरी शादी
मलिक पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से शादी के कारण सुर्खियों में हैं, इससे पहले वो भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से ‘एकतरफा’ तलाक ले चुके थे. पिछले हफ्ते, मलिक ने घोषणा की कि उन्होंने कराची में अभिनेत्री सना जावेद से तीसरी शादी कर ली है, जिससे आखिरकार भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से उनके अलग होने की अटकलें खत्म हो गईं.