Bhopal: 103 साल के स्वतंत्रता सेनानी ने किया तीसरा निकाह, वजह जान रह जाएंगे हैरान
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां 103 साल के एक बुजुर्ग ने तीसरी बार निकाह किया है. ऐसे में बुजुर्ग की शादी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
सोशल मिडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर इस दंपत्ति को लेकर खूब बातें हो रहीं हैं. दिलचस्प बात यह है कि 103 साल की उम्र में निकाह करने वाले हबीब नज़र एक स्वतंत्रता सेनानी रह चुके हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, हबीब नज़र ने 103 साल की उम्र में 49 साल की फ़िरोज़ जहां से निकाह किया है. यह निकाह पिछले साल हुआ था लेकिन किसी ने रविवार को सोशल मिडिया पर इसका वीडियो वायरल कर दिया.
रिपोर्ट के अनुसार, नज़र की यह तीसरी शादी है. वायरल वीडियो में हबीब नज़र एक ऑटो में अपनी दुल्हन के साथ निकाह कर वापस अपने घर लौट रहे हैं. वायरल वीडियो में हबीब को लोग बधाइयां दे रहे हैं. हबीब मुस्कुराते हुए सबका शुक्रिया अदा कर रहे हैं. 103 साल की उम्र में तीसरा निकाह भोपाल के इतवारा में रहने वाले स्वतंत्रता सेनानी हबीब नज़र का पहला निकाह नासिक में हुआ था और दूसरा निकाह लखनऊ. कुछ समय पहले जब दूसरी पत्नी का इंतकाल हुआ तो हबीब नज़र को अकेलापन सताने लगा और उन्होंने निकाह करने का फैसला किया.
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रह चुके हैं हबीब
हबीब नजर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हैं. हबीब नजर 103 साल के हैं. उन्हें इलाके में लोग मंझले भाई के नाम से भी जानते हैं. हबीब ने साल 2023 में 49 साल की फिरोज जहां से शादी की थी. स्वतंत्रता सेनानी हबीब नजर का यह तीसरा निकाह है, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं.