INDIA Alliance: यूपी में 11 सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस, अखिलेश यादव ने किया एलान, कहा- यह सिलसिला जीत के साथ आगे बढ़ेगा

INDIA

INDIA

Share this news :

लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) में सीटों के बंटवारे पर सहमति बन गई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने खुद इस बात की पुष्टि की है.

सपा सुप्रीमो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए बताया कि कांग्रेस 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हालांकि अभी कांग्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है: अखिलेश यादव

शनिवार (27 जनवरी) को अखिलेश यादव ने पोस्ट करते हुए लिखा कि कांग्रेस के साथ 11 मजबूत सीटों से हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है. ये सिलसिला जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढ़ेगा. ‘इंडिया’ की टीम और ‘पीडीए’ की रणनीति इतिहास बदल देगी. गौरतलब है कि यूपी में लोकसभा की 80 सीटें हैं. सपा और कांग्रेस दोनों इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं.

बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी का कांग्रेस के साथ कोई औपचारिक गठबंधन नहीं था, लेकिन अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली पार्टी ने रायबरेली और अमेठी सीटों पर कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था, जहां कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने चुनाव लड़ा था. कांग्रेस ने सूबे की 80 में से 67 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. पार्टी 6.4 फीसदी वोट शेयर के साथ केवल एक सीट ही जीत सकी और तीन सीटों पर दूसरे स्थान पर रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *