Donate For Nyay: कांग्रेस ने की नए कैंपेन की शुरुआत, जानें क्या है “डोनेट फॉर न्याय” अभियान और कैसे करना है योगदान

Donate For Nyay: कांग्रेस ने की नए कैंपेन की शुरुआत, जानें क्या है "डोनेट फॉर न्याय" अभियान और कैसे करना है योगदान

Donate For Nyay: कांग्रेस ने की नए कैंपेन की शुरुआत, जानें क्या है "डोनेट फॉर न्याय" अभियान और कैसे करना है योगदान

Share this news :

कांग्रेस नेता राहुल गांधी देशभर में “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” निकाल रहे हैं. पार्टी का कहना है कि 6700 किलोमीटर की यह यात्रा अन्याय के खिलाफ न्याय की खोज में निकाली गई है. लाखों की संख्या में लोग राहुल गांधी की इस यात्रा का हिस्सा बन रहे हैं. इस बीच शुक्रवार (27 जनवरी) को कांग्रेस ने एक और कैंपेन की शुरुआत की है. इसका नाम “डोनेट फॉर न्याय” (Donate For Nyay) दिया गया है. यह अभियान भारत जोड़ो न्याय में आर्थिक सहयोग के लिए शुरु की गई है. जिसके तहत आप अगर इस यात्रा को अपना सहयोग देना चाहते हैं, तो कांग्रेस पार्टी को अपनी क्षमता अनुसार दान कर सकते हैं.

कैसे करें डोनेट?

“डोनेट फॉर न्याय” अभियान के तहत आप 67 रूपये से लेकर ज्यादा अमाउंट भी डोनेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा-

  • सबसे पहले Doanteinc.in विजिट करें
  • फिर पेज को स्क्रॉल कर Donate For NYAY पर जाएं
  • यहां पर डोनेट की जाने वाली राशि चुनें
  • फिर अपनी जानकारी, जैसे- नाम, फोन नंबर, राज्य भरें
  • उसके बाद नीचे दिए गए बॉक्स पर टिक करें
  • फिर डोनेट नाउ पर क्लिक करें
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां पर आप पेमेंट की जानकारी भरें
  • डोनेशन आप किसी भी माध्यम से कर सकते हैं.
  • पेमेंट करने के बाद आपको थैंक्यू मैसेज दिखेगा, यहां से आप अपने डोनेशन का सर्टिफिकेट और राहुल गांधी का आपके लिए खास संदेश डाउनलोड कर सकते हैं.

डोनेट करने पर मिलेगा स्पेशल गिफ्ट

इस अभियान (Donate For Nyay) के तहत अगर आप 670 से लेकर 67000 रुपये तक डोनेट करते हैं तो आपको कांग्रेस की तरफ से एक टी-शर्ट भेंट में मिलेगी. वहीं, अगर आप इससे ज्यादा राशी डोनेट करते हैं तो आपको एक स्पेशल डिजाइन किया गया न्याय किट दिया जाएगा, जिसमें टी शर्ट के अलावा रिस्ट बैंड, एक बैग, स्टीकर शामिल हैं. इसके साथ ही आपको न्याय योद्धा सर्टिफिकेट और राहुल गांधी की ओर से एक स्पेशल मैसेज भी मिलेगा.

Also Read: India: बेराजगारी और महंगाई की मार झेलता भारत, एक साल में 60% तक बढ़ीं सब्जियों की कीमतें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *