Rahul Gandhi: ’25 केस और लगा दो लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं’, असम में FIR होने के बाद गरजे राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा पर हमलावर हैं. वे लगातार आरोप लगा रहे हैं कि हिमंता बिस्वा सरमा देश के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री हैं. अपने ऊपर हुए FIR को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि यह सब कर असम के सीएम को लगता है कि वे उन्हें डरा ले जाएंगे, लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है.
बुधवार को असम के बारपेटा में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लोगों के संबोधित करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि हिमंता बिस्वा सरमा देश के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री हैं, जिसका कंट्रोलर दिल्ली में बैठा है. पता नहीं कहां से हिमंता बिस्वा सरमा के दिमाग में आ गया कि वो राहुल गांधी को डरा सकता है.
मैं डरने वाला नहीं हूं- राहुल गांधी
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि मुझपर जितने केस लगाने हैं, लगा दो.. मैं डरने वाला नहीं हूं. मैं बीजेपी से नहीं डरता, आरएसएस से नहीं डरता. 25 और केस लगा दो मुझे डर नहीं लगता.”उन्होंने संसद से निलंबित किए जाने का ज़िक्र करते हुए कहा कि मैं अडानी जी के बारे में ससंद में भाषण दिया था, मोदी जी के दोस्त हैं तो उन्हें लगा दोस्त को तो बचाना पड़ेगा तो मुझे संसद से निकाल दिया.
पीएम मोदी के कहने पर रद्द की गई लोकसभा की सदस्यता
पीएम मोदी ने कहा कि राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दो, कर दी गई. मेरा घर ले लिया जो सरकारी था. मैंने खुद चाबी दी और कहा कि ये लो चाबी मुझे तुम्हारा घर नहीं चाहिए. मेरा घर हिदुस्तान के हर नागरिक के दिल में है. ”