‘PM मोदी अपने लिए नहीं बल्कि…’, CM अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा

CM Arvind Kejriwal

CM Arvind Kejriwal

Share this news :

Arvind Kejriwal in Lucknow: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार (16 मई) को यूपी की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृह मंत्री अमित शाह को लेकर बड़ा दावा कर दिया है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी अगर चुनाव जीतती है तो अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने लिए नहीं बल्कि अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी 2-3 महीने के भीतर योगी आदित्यनाथ को सीएम पद से भी हटाने वाली है.

केजरीवाल ने किया ये दावा

सीएम केजरीवाल ने कहा, “मैं उत्तर प्रदेश के सभी मतदाताओं से INDIA गठबंधन के उम्मीदवारों को भारी मात्रा में वोट देने की अपील करने आया हूं. मैं 4 अहम बातें बताना चाहता हूं. पहला, इस बार नरेंद्र मोदी अपने लिए नहीं बल्कि अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं. दूसरा, अगर इस बार बीजेपी चुनाव जीत जाती है तो ये लोग 2-3 महीने में योगी आदित्यनाथ को सीएम पद से हटा देंगे. तीसरा, इन लोगों की पूरी तैयारी है कि चुनाव जीतकर SC/ST और OBC का आरक्षण पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा. चौथा, 4 जून को INDIA गठबंधन की सरकार बनने जा रही है.”

पीएम मोदी पर उम्र के लेकर साधा निशाना

आप प्रमुख (Arvind Kejriwal in Lucknow) ने यह भी कहा कि 2014 में जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने थे, तब उन्होंने एक नियम बनाया था कि पार्टी में जो भी नेता 75 साल का हो जायेगा उसे रिटायर होने पड़ेगा. अब अगले वर्ष वो खुद 75 वर्ष के हो रहे हैं, अब वह अमित शाह को पीएम बनाने का प्लान कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने अमित शाह के सामने बाधाएं पैदा करने वाले शिवराज सिंह, वसुंधरा राजे और खट्टर साहब समेत कई नेताओं को हटा दिया. उन्होंने आगे कहा कि अब एक ही नेता योगी आदित्यनाथ बचे हैं, जो अमित शाह का कांटा बन सकते हैं. अब उनको भी UP के CM पद से हटाने की पूरी तैयारी हो चुकी है.


Also Read-

17 साल में 33 गुना बढ़ा PM मोदी का बैंक बैलेंस, 25 गुना हुई संपत्ति

अमेठी और रायबरेली में प्रियंका गांधी ने बांध दिया समा, दोनों सीटों पर कांग्रेस की जीत पक्की

‘4 जून को नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे’, क्या है राहुल गांधी के इस वायरल वीडियो की सच्चाई, जानें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *