छपरा के मदरसे में बम धमाका, मौलवी की मौत, 10 साल का बच्चा घायल

Bomb Blast in Madrasa

Bomb Blast in Madrasa: छपरा के मदरसे में बम ब्लास्ट

Share this news :

Bomb Blast in Madrasa: बिहार के छपरा में एक मदरसा में बुधवार शाम अचानक ब्लास्ट हो गया, जिसमें मदरसे के मौलाना की मौत हो गई. वहीं एक 10 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल है. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह ब्लास्ट छपरा के मोतिराज मदरसा में हुआ है. बताया जा रहा है कि मदरसे से कुछ दूरी पर झाड़ी में गेंद जैसा कुछ सामान रखा था, जिसे 10 साल का नूर आलम उठाकर ले गया और मौलाना को दिखाने लगा. इसे देखकर मौलाना को बम होने का शक हुआ तो वह उसे लेकर फेंकने की कोशिश करने लगा, इसी दौरान ब्लास्ट हो गया.

मौलवी की हुई मौत

बम फटने से मौलवी और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए छपरा ले जाया गया, फिर वहीं से डॉक्टर्स ने पटना रेफर कर दिया. जहां देर रात इलाज के दौरान मौलाना की मौत हो गई. मृतक मौलाना की पहचान मढ़ौरा‎थाना क्षेत्र के ओल्हनपुर गांव निवासी‎ मौलाना इमामुद्दीन (40 साल) के रूप में हुई है. मौलाना के शव को गुरुवार सुबह पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं घायल बच्चे का इलाज अभी जारी है. वह मुजफ्फरपुर का रहने वाला है.

सबूत मिटाने की हुई कोशिश

इधर बम फटने से इलाके में तनाव का माहौल है. मामला (Bomb Blast in Madrasa) गड़खा थाना में मोतिराजपुर गांव का है. जानकारी के मुताबिक, इस मदरसे में कुल 80 बच्चे पढ़ते थे. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है. आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. लेकिन लोग कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. वहीं मदरसे के सभी लोग लापता हैं. डीएसपी राजकिशोर सिंह ने बताया कि सबूत मिटाने के लिए टाइल्स को पानी से साफ किया गया है.


Also Read-

‘PM मोदी अपने लिए नहीं बल्कि…’, CM अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा

‘जितनी भी नीतियां हैं, सब खरबपतियों के लिए…’, PM मोदी पर प्रियंका गांधी का तंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *