‘4 जून को नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे’, क्या है राहुल गांधी के इस वायरल वीडियो की सच्चाई, जानें
Rahul Gandhi Fake Video: कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि 4 जून, 2024 को नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री रहेंगे. यह बात वह लिखकर दे सकते हैं. वीडियो में राहुल गांधी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि हमने जो काम करना था हमने कर दी है, अब आप देखना उत्तर प्रदेश में हमारे गठबंधन को एक सीट नहीं मिलने वाली है. आइए जानते हैं क्या राहुल गांधी ने सच में ऐसा बयान दिया है या एक एक फेक वीडियो है.
क्या है वीडियो का सच?
राहुल गांधी के इस वायरल वीडियो की जब हमने पड़ताल की तो पता चला कि यह वीडियो एडिटेड है, यानी फेक है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi Fake Video) ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. यह वीडियो तब का है जब राहुल गांधी 10 मई को यूपी के कानपुर में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. कांग्रेस ने अपने यूट्यूब चैनल पर राहुल गांधी के इस भाषण को अपलोड किया है. वीडियो में 1 मिनट 6 सेकंड पर राहुल गांधी ने जो बातें कही हैं, उसे ही एडिट कर अब इंटरनेट पर वायरल किया जा रहा है.
ये है असली बयान
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने असल में कहा था कि 4 जून, 2024 को नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे. उन्होंने कहा कि ये बात मैं लिखकर दे सकता हूं. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि हमने जो काम और मेहनत करना था, हमने कर दी है. अब आप देखना उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन को 50 से कम 1 सीट नहीं मिलने वाली है.
राहुल गांधी ने दी प्रतिक्रिया
इस फेक वीडियो को लेकर राहुल गांधी ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, “झूठ की फैक्ट्री भाजपा खुद को कितना भी दिलासा दे ले, कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. एक बार फिर कह रहा हूं – 4 जून के बाद नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे. देश के हर कोने में INDIA की आंधी चल रही है.”
Also Read-
17 सालों में 25 गुना बढ़ी PM मोदी की चल संपत्ति, 5 साल में हुई दोगुनी
BJP के लिए गले की फांस बने भोजपुरी स्टार पवन सिंह, अब काराकाट से उनकी मां ने भी भरा नामांकन
‘4 जून को इंडिया गठबंधन नई सरकार बनाने जा रही है’, मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया दावा