Mallikarjun Kharge: चुनाव से पहले भावनातमक मुद्दों से ध्यान भटकाते हैं PM मोदी…,हैदराबाद में कांग्रेस अध्यक्ष ने लगाए आरोप
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा. हैदराबाद में जनता को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि पीएम मोदी आम चुनाव के समय पर ध्यान भटकाने के लिए भावुक मुद्दे उठाते हैं. साथ ही उन्होंने ‘मोदी की गारंटी’ पर भी सवाल उठाए.
क्या कहा खरगे ने?
मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि कांग्रेस के बूथ स्तर पर काम करने वाले एजेंट्स का धन्यवाद देता हूं, जिनकी मेहनत से तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनी. आगे उन्होंने कहा कि 2024 के लोक सभा चुनाव में भी आपको घर-घर जाकर पूरी एकजुटता से कांग्रेस पार्टी को जिताना है.
मोदी की गारंटी पर उठाए सवाल
कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी की गारंटी पर सवाल उठाते हुए कहा कि आप सब लोगों ने रोजाना अखबारों में विज्ञापन देखा होगा कि- मोदी की गारंटी. हम पहले पीएम मोदी से उनकी गारंटी के बारे में पूछना चाहते-
1) क्या सालाना दो करोड़ नौकरियां मिली?
2) क्या महंगाई कम हुई?
3) क्या काला धन वापस आया?
‘पीएम मोदी भटकाते हैं ध्यान’
उन्होंने आगे कहा कि जब-जब आम चुनाव आता है तो पीएम मोदी ध्यान भटकाने के लिए भावुक मुद्दे उठाते हैं. वो कभी पाकिस्तान का नाम लेते हैं, कभी चीन का नाम लेते हैं और कभी भगवान का नाम लेते हैं. खरगे ने कहा कि मेरी आपसे विनती है कि आप पीएम मोदी के जाल में मत फंसें. अगर फंसेंगे तो देश का लोकतंत्र बर्बाद हो जाएगा और संविधान खत्म हो जाएगा.
Also Read: कांग्रेस अध्यक्ष ने दी गणतंत्र दिवस की बधाई, PM मोदी पर उठाया सवाल