Accident: तिरंगा यात्रा के दौरान पलटा ट्रक, एक छात्र की हुई मौत
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक बड़ी दुर्घटना (Accident) हो गई. गणतंत्र दिवस पर तिरंगा रैली के दौरान गन्ने से भरा एक ट्रक बाइक सवार छात्रों पर जा गिरा, जिससे एक छात्र की मौत हो गई और दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और मृत छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही दो घायल छात्रों को इलाज के लिए अस्तपताल में भर्ती कराया गया.
तिरंगा रैली के दौरान हुई घटना
जानकारी के मुताबिक, गणतंत्र दिवस के मौके पर करीब 200 छात्र और ग्रामिण इकट्टे होकर रैली निकाल रहे थे. तभी गन्ने से भरा एक ट्रक पलट गया, जिसमें बाइक सवार 3 छात्र दब गए. 18 साल का शाकिब अपने दो साथी आमिर और सोनू के साथ बाइक पर था. घटना (Accident) में शाकिब की मौत हो गई. वहीं, उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
पुलिस कर रही जांच
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया है कि हादसे के बाद क्रेन की मदद से ट्रक को सीधा कराया गया है. पुलिस अभी ट्रक चालक की तलाश कर रही है. पुलिस ने बताया कि ट्रक को अपने कब्जे में कर वह मामले की जांच कर रही है.