गुजरात में BJP को बड़ा झटका, लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा विधायक ने दिया इस्तीफा
Ketan Inamdar Resigns: लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात में बीजेपी को एक बड़ा झटका लगा है. वडोदरा की सावली सीट से भाजपा के विधायक केतन इनामदार ने इस्तीफा दे दिया. केतन ने इस्तीफा देते हुए कहा कि आत्मसम्मान से बड़ा कुछ नहीं है. इनामदार ने सोमवार (18 मार्च) को देर रात विधानसभा अध्यक्ष को ईमेल भेजकर अपना इस्तीफा दिया.
पत्र में कही ये बात
केतन इनामदार ने अपने पत्र में लिखा है, ” मैं सावली विधानसभा क्षेत्र से विधायक के रूप में केतन कुमार महेंद्रभाई इनामदार का प्रतिनिधित्व करता हूं. मैं अपनी अंतरआत्मा की आवाज का सम्मान करते हुए विधायक पद से इस्तीफा देता हूं. जिसे स्वीकार करने का अनुरोध किया गया है.” मालूम हो कि इनामदार लगातार तीन बार वडोदरा जिले की सावली सीट से विधायक रहे हैं.
2020 में भी दिया था इस्तीफा
बता दें कि इससे पहले भी केतन इनामदार ने जनवरी 2020 में इस्तीफा देने की घोषणा की थी, लेकिन तब विधानसभा अध्यक्ष ने इसे स्वीकार नहीं किया था. 2020 में उन्होंने दावा किया था कि वरिष्ठ सरकारी अधिकारी और मंत्री उनकी और उनके निर्वाचन क्षेत्र की अनदेखी कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा था कि भाजपा के कई विधायक उनकी तरह ही हताश महसूस कर रहे हैं.
Also Read-
PM पद के लिए जनता की पहली पसंद राहुल गांधी, लड़ाई में आस पास भी नहीं हैं नरेंद्र मोदी
नियमों को ताक पर रख मोदी सरकार ने कैश कराए करोड़ों के इलेक्टोरल बॉन्ड, फंस सकती है भाजपा