जेल से अरविंद केजरीवाल ने जनता को भेजा संदेश, कहा- “जल्द लौटकर आऊंगा”
Arvind Kejriwal Sent Message: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने गिरफ्तारी के बाद जनता के नाम एक संदेश भेजा है. यह संदेश उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने वीडियो के जरिए बताया. इसमें केजरीवाल ने दिल्ली वासियों से मंदिर जाकर उनके लिए प्रार्थना करने की अपील की है और कहा है कि मैं जल्द लौटकर आऊंगा.
AAP ने किया वीडियो पोस्ट
आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह वीडियो शेयर किया है. इसमें अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल अरविंद केजरीवाल का देश के नाम संदेश (Arvind Kejriwal Sent Message) बताती नजर आ रही हैं. वीडियो के मुताबिक, सीएम केजरीवाल ने कहा, “मैं अंदर रहूं या बाहर, हर पल देश की सेवा करता रहूंगा. मेरी जिंदगी का एक-एक पल देश के लिए समर्पित है. मेरे शरीर का एक-एक कतरा देश के लिए है. आज तक बहुत संघर्ष किए मैंने, इसीलिए ये गिरफ्तारी मुझे अचंभित नहीं करती.”
‘भारत को कमजोर करने वाली शक्तियों से लड़ना है’
आगे केजरीवाल ने कहा कि हमें मिलकर भारत को फिर से महान बनाना है. दुनिया का सबसे शक्तिशाली और नंबर 1 देश बनाना है. भारत के अंदर और बाहर ढे़रों ऐसी शक्तियां हैं, जो भारत को कमजोर कर रही हैं. हमें सचेत रहकर इन शक्तियों को पहचानना है और इन्हें हराना है. भारत में ही ढ़ेरों ऐसे लोग हैं जो देशभक्त हैं, हमें इनके साथ जुड़ना है और हमें भारत को और मजबूत करना है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं जल्द बाहर आऊंगा और अपना वादा पूरा करूंगा. बस एक बार मंदिर जरूर जाना और भगवान से मेरे लिए आशिर्वाद जरूर मांगना. हजारों लोगों की दुआएं मेरे साथ हैं और यही मेरी ताकत है. मैं जल्द लौटकर आऊंगा.
Also Read-
PM पद के लिए जनता की पहली पसंद राहुल गांधी, लड़ाई में आस पास भी नहीं हैं नरेंद्र मोदी
मोदी सरकार में अपने ऑल टाइम लो पर पहुंचा रुपया, आम आदमी की जेब पर बढ़ी मुसीबत