जयंत चौधरी ने NDA में शामिल होने का किया एलान, कहा- सभी विधायक हमारे साथ
राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने सोमवार (12 फरवरी) को एनडीए में शामिल होने का एलान किया है. जयंत चौधरी ने कहा कि मैंने अपने सारे विधायकों से बात कर ली है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमें कम समय में फैसला लेना पड़ा, परिस्थितियां ऐसी थीं कि एनडीए के साथ जाने का फैसला लिया.
‘सभी विधायक हमारे साथ’
रोलोद प्रमुख (Jayant Chaudhary) ने एनडीए में जाने के सवाल पर अपना रुख साफ करते हुए कहा कि हमारे सभी विधायक और कार्यकर्ता हमारे साथ हैं. बता दें कि मोदी सरकार ने हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री और जयंत चौधरी के दादा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का एलान किया था. जिसके बाद से ही जयंत चौधरी के बीजेपी में जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं.
नरेश टिकैत ने साधा निशाना
इस बीच भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने रविवार को रालोद प्रमुख जयंत चौधरी पर निशाना साधा है. टिकैत ने कहा कि यह फैसला लेने से पहले जयंत चौधरी को उन लोगों से चर्चा कर लेनी चाहिए थी जो तीन पीढ़ियों से उनसे जुड़े हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जयंत चौधरी को जहां फायदा होगा वो वहां जाएंगे.