‘4 जून को इंडिया गठबंधन नई सरकार बनाने जा रही है’, मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया दावा

Mallikarjuun Kharge

Mallikarjuun Kharge

Share this news :

Mallikarjuun Kharge: इंडिया गठबंधन ने बुधवार (15 मई) को यूपी की राजधानी लखनऊ में संयुक्त प्रेस वार्ता की. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल समेत कई अन्य नेता मौजूद रहे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस दौरान कहा कि 4 जून को इंडिया गठबंधन नई सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की जनता ने नरेंद्र मोदी की विदाई तय कर दी है.

4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी- खड़गे

इंडिया गठबंधन की जीत का दावा करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjuun Kharge) ने कहा कि देश में चार चरणों के चुनाव हो चुके हैं. INDIA गठबंधन बेहद मजबूत स्थिति में है. मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि हिंदुस्तान की जनता ने नरेंद्र मोदी की विदाई तय कर दी है. 4 जून को INDIA गठबंधन नई सरकार बनाने जा रही है.

उन्होंने कहा, “2024 का चुनाव सबसे महत्वपूर्ण चुनाव है. ये लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है. ये विचारधारा का चुनाव है. एक तरफ गरीबों के पक्ष में लड़ने वाली पार्टियां एक होकर लड़ रही हैं. दूसरी तरफ जो अमीरों के साथ रहकर अंधश्रद्धा और जो अपने को ठीक लगता है वैसे लोग धर्म के आधार पर लड़ रहे हैं.”

‘हमारी लड़ाई गरीबों की तरफ से है’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमारी लड़ाई गरीबों की तरफ से है. जिन्हें एक वक्त का खाना नहीं मिलता, जिन्हें नौकरी नहीं मिलती. उन्होंने कहा, “डिग्री-डिप्लोमा होने के बाद भी नौकरी नहीं मिल रही है. सरकार में इतनी नौकरियां खाली हैं, उन पदों को भी भरने के लिए केंद्र सरकार तैयार नहीं है.”

खड़गे ने कहा कि इंडिया गठबंधन बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ लड़ रहा है. लोकतंत्र को बचाने के लिए हम सबको काम करना चाहिए, नहीं तो हम गुलामी में चले जाएंगे. वोट का अधिकार सबको है. सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि अगर लोकतंत्र ही नहीं रहेगा और अगर तानाशाही होगी तो आप कैसे वोट डालेंगे?


Also Read-

बुजुर्ग का हाल जानने आधी रात को अस्पताल पहुंची प्रियंका गांधी, चुनावी सभा में हुआ था घायल

‘अब सिर्फ सेठों के साथ दिखते हैं’, PM मोदी पर प्रियंका गांधी ने कसा तंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *