‘दिल साफ है तो…’, विक्रमादित्य सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत को दी चुनौती
Himachal Pradesh LS Elections: विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत पर कसा तंज
Himachal Pradesh LS Elections: हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने शनिवार, 11 मई को अपनी प्रतिद्वंद्वी और बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत पर हमला बोला है. विक्रमादित्य ने कंगना रनौत पर तंज कसते हुए कहा कि वह खुद के बारे में इतना बोलती हैं अब उनके बारे में कुछ कहने को बचा ही नहीं है. इस दौरान उन्होंने कंगना को स्पीति का दौरा न करने पर भी घेरा.
‘दिल साफ है तो स्पीती आइए’
लाहौल और स्पीति के काजा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यदि कंगना रनौत का दिल साफ है, तो उन्हें स्पीति का दौरा करना चाहिए था. उन्हें लोगों को यह बताना चाहिए कि क्यों वह स्पीति नहीं आईं और रिकोंग पिओ से लौट गईं. विक्रमादित्य ने कहा कि कंगना रनौत स्पीति नहीं आईं, क्योंकि उन्हें डर था कि दलाई लामा के खिलाफ बयान देने के बाद यहां उनका स्वागत काले झंड़ो से किया जाएगा.
कंगना रनौत पर कसा तंज
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि कंगना कभी-कभी कहती हैं कि भारत को 2014 में आजादी मिली और सुभाष चंद्र बोस देश के पहले प्रधानमंत्री थे. लेकिन अब वह खुद की तारीफ करने लगी हैं और कह रही हैं कि अमिताभ बच्चन के बाद वह ही एकमात्र कलाकार है, जिन्हें देशभर में लोग जानते हैं. वह जहां कहीं भी जाती हैं तो उन्हें बहुत सम्मान मिलता है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यह अच्छी बात है कि वह मणिपुर नहीं गईं. अगर वह मणिपुर गलती से भी चली गई होतीं तो लौट नहीं पातीं, क्योंकि भाजपा सरकार ने महिलाओं पर अत्याचार के जरिए यहां ऐसी स्थिति पैदा कर दी है.
Also Read-
Priyanka Gandhi: ‘चुनाव में मंच पर बच्चों की तरह रोने लगते हैं PM मोदी’, प्रियंका गांधी ने किया तंज
मृत बॉयफ्रेंड के बच्चे को दिया जन्म, अब मांग रही उसकी संपत्ती में हिस्सा