किसान आंदोलन का पांचवा दिन, हरियाणा में निकाला जा रहा ट्रैक्टर मार्च
Farmers Protest Day 5: किसान आंदोलन का आज पांचवा दिन है. शंभू बॉर्डर पर अभी भी किसान अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं. इस दौरान दिल का दौरा पड़ने से एक किसान ज्ञान सिंह और दम घुटने से एक सब इंस्पेक्टर हीरालाल की मौत हो चुकी है. इसके अलावा आंदोलन में पुलिस के हमलों की वजह से तीन किसान अपनी आंखें खो चुके हैं.
बीकेयू उतरा आंदोलन में
वहीं पंजाब का बड़ा किसान संगठन बीकेयू (उगराहां) भी आंदोलन में उतर गया है. बीकेयू आज से दो दिन के लिए पंजाब के सभी ट्रोल फ्री कराएंगे. संगठन ने घोषणा किया है कि वे आज बीजेपी के तीन बड़े नेताओं- पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह, प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ और केवल ढिल्लो के घर का घेराव करेंगे. इसके अलावा आज किसान हरियाण में तहसीलों में ट्रैक्टर मार्च भी निकालेंगे.
कल चौथी वार्ता
किसानों और केंद्रीय मंत्रियों के बीच कल यानी रविवार (18 फरवरी) को चौथी वार्ता होगी. यह वार्ता चंडीगढ़ में होने वाली है. बता दें कि इससे किसान नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के बीच तीन बार बातचीन हो चुकी है, लेकिन वे सभी बेनतीजा रहीं. सूत्रों के मुताबिक, कल की बातचीत में केंद्र सरकार किसानों को एमएसपी कमेटी बनाने की प्रस्ताव दे सकती है. इसमें पहले किसान नेताओं की सहमति ली जाएगी.
Also Read-
सुखपाल सिंह खैरा ने PM मोदी को याद दिलाए किसानों से किए उनके पुराने वादे