Hemant Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री ‘लापता’, बीजेपी ने जारी किया गुमशुदगी का पोस्टर, रखा खास ईनाम
झारखंड में कथित भूमि धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. सोरेन के प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के सामने मनी लॉन्ड्रिंग के केस में पूछताछ के लिए पेश न होने के बाद से राज्य में हलचल तेज़ है. बीजेपी लगातार इस मुद्दे पर हमलावर है. बीजेपी दावा कर रही है कि झारखंड के मुख्यमंत्री ‘लापता’ हैं. अब इसको लेकर बीजेपी ने सीएम की ‘गुमशुदगी’ का एक पोस्टर जारी किया है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बताया कहा हैं हेमंत सोरेन
हालांकि बीजेपी के आरोपों के बीच सोमवार को हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कहा कि वे निजी काम से दिल्ली में हैं लेकिन ईडी की टीम जब उनके दिल्ली आवास पर पहुंची तो वहां भी हेमंत सोरेन नहीं मिले. गुमशुदगी वाले पोस्टर में बीजेपी ने हेमंत सोरेन की कद-काठी का ब्योरा देते हुए कहा है कि जानकारी देने वाले को 11 हज़ार इनाम दिया जाएगा.
मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में होनी है पूछताछ
इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक टीम कथित भूमि धोखाधड़ी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर सोमवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पहुंची. ईडी की ये टीम 13 घंटे से अधिक समय तक यहां रही. इस दौरान उन्होंने परिसर की तलाशी ली.
CM आवास के आसपास धारा 144 लागू
उधर, झारखंड में मुख्यमंत्री के आवास के 100 मीटर के दायरे में सीआरपीसी की धारा 144 लगा दी गयी है. इसके साथ-साथ रांची प्रशासन ने राजभवन और ईडी दफ़्तर के 100 मीटर के दायरे में भी धारा 144 लगा दिया है. इसे लेकर जो आदेश जारी किया गया है उसमें कहा गया है कि कुछ दलों और संगठनों की ओर से धरना प्रदर्शन और रैली निकालने की सूचना है जिसे देखते हुए ये फ़ैसला लिया गया है.