Union Budget: इस युवा को नहीं है बजट से 1% की भी उम्मीद, जानें वजह, कांग्रेस ने शेयर किया VIDEO
देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) लगातार छठवीं बार केंद्रीय बजट (Union Budget 2024) पेश करने वाली हैं. इस बार के बजट को लेकर अभी से उम्मीदें लगाई जा रहीं हैं. उम्मीद की जा रही है कि निर्मला सीतारमण इस साल के बजट में मध्यम वर्ग और नौकरीपेशा लोगों के लिए भी कुछ खास ऐलान कर सकती है. हालांकि देश के युवाओं को इस बजट से बहुत उम्मीदें नहीं हैं.
Budget से 1% भी नहीं है उम्मीद
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए देश के एक युवा ने अपनी निराशा जाहिर की है. इस वीडियो को कांग्रेस ने भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) से साझा किया है. वीडियो में युवक कहता है कि हमें बजट (Union Budget) से 1% की भी उम्मीद नहीं है. दस साल हो गए बजट को देखते हुए. अब जब हम बजट को देखते हैं तो एक परसेंट की भी उम्मीद नहीं रहती.
आगे युवक कहता है कि ऐसा नहीं है कि देश में पैसा नहीं है, देश में पैसा है लेकिन ये पैसा 99% उद्योगपतियों के पास है. वहीं देश को चला रहे हैं. आगे युवक कहता है कि अगर 11.6 लाख करोड़ रुपया उद्योगपतियों का मांफ हो सकता है तो दो लाख करोड़ रुपया किसानों का माफ़ क्यों नहीं हो सकता.
सरकार बातें करती है कि किसानों की आय दोगुनी करने की. लेकिन सच्चाई क्या है, यह हम सब जानते हैं. आज भी किसान हताश और परेशान हैं. अब 2030 का सपना दिखाया जा रहा है. सरकार दावा कर रही है कि भारत 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा .