Pakistan: भव्य राम मंदिर का उद्घाटन देख बौखलाया पाकिस्तान, संयुक्त राष्ट्र में अलापा राग

Ram Mandir

Ram Mandir

Share this news :

अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन देखने के बाद पाकिस्तान (Pakistan) बौखलाया हुआ है. अंतरराष्ट्रीय मंचों पर रो रहा है, बिलख रहा है. अब पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में राम मंदिर को लेकर जहर उगला है.

पाकिस्तान (Pakistan) के संयुक्त राष्ट्र दूत मुनीर अकरम ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का मुद्दा उठाया. इससे पहले पाकिस्तान ने इस्लामिक देशों के संगठन OIC में राम मंदिर को लेकर जमकर बयानबाजी की थी. पाकिस्‍तान की डॉन न्‍यूज की रिपोर्ट के अनुसार, यूएन में पाकिस्‍तान के राजदूत मुनीर अकरम ने संयुक्‍त राष्‍ट्र के सचिव को लिखकर अपनी झल्‍लाहट जाहिर की है.

मुनीर अकरम ने कहा कि मैंने उनका ध्यान मस्जिदों और अन्य पवित्र स्थलों को अपवित्र करने के खतरों की ओर आकर्षित किया है और भारत में इस्लामी विरासत और पूजा स्थलों की सुरक्षा के लिए उनके हस्तक्षेप की मांग की है. बता दें कि अयोध्‍या श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह के बाद पाकिस्‍तान बुरी तरह से तिलमिला गया था. पड़ोसी देश के विदेश विभाग की तरफ से इसपर अपनी निराशा जाहिर करते हुए एक प्रेस रिलीज भी जारी की गई थी.

हालांकि यह पहली बार नहीं है कि पाकिस्तान ने भारत के आंतरिक मामलों में दखल देने की ऐसी कोशिश की है. इसके पहले भी, उसने संयुक्त राष्ट्र के मंच पर कश्मीर मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण करने का असफल प्रयास किया था. पाकिस्तान ने दुनिया के हर एक मंच पर भारत को बदनाम करने की नाकाम कोशिश की है.

Also Read: मोदी राज में हुई भारत की एक और बेइज्जती, लोकसभा चुनाव में फैलेगी गलत सूचनाएं, WEF की रिपोर्ट ने किया खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *