Sudhir Chaudhary: ट्रोल होने के बाद सुधीर चौधरी ने आदिवासी समाज से मांगी माफी
आज तक के एंकर सुधीर चौधरी (Sudhir Chaudhary) ने आदिवासियों के अपमान के आरोपों के बाद माफी मांगी है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिख उन्होंने आदिवासी समाज से माफी मांगते हुए कहा कि अगर मैंने अपने आदिवासी भाई-बहनो की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है तो मैं उनसे बिना शर्त माफी मांगता हूं.
एंकर ने मांगी माफी
सुधीर चौधरी ने लिखा, “आदिवासियों के अपमान के बेबुनियाद आरोप को लेकर मुझे सोशल मीडिया पर नफरत से भरे संदेश मिल रहे हैं. इस से मुझे बहुत दुख और पीड़ा हुई है. हेमंत सोरेन की आलोचना करना आदिवासियों की आलोचना या अपमान नहीं माना जा सकता. मेरा शो इस बात पर केंद्रित था कि कैसे अमीर नेताओं द्वारा आदिवासी वोटों का दुरुपयोग किया जा रहा है. एक छोटी वीडियो क्लिप लगातार शेयर की जा रही है जो ना तो मेरा पूरा संदेश देती है और ना ही सही संदर्भ. इस वीडियो से भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है.”
‘मैंने नहीं बोले अपमानजनक शब्द’
पत्रकार सुधीर चौधरी (Sudhir Chaudhary) ने आगे लिखा कि मैंने आदिवासियों के लिए किसी अपमानजनक शब्द का प्रयोग नहीं किया, न ही पहले कभी किया है. मैंने हमेशा आदिवासियों का समर्थन और सम्मान किया है और उन्होंने भी हमेशा मेरे और मेरे टीवी कार्यक्रमों के प्रति बहुत प्यार और स्नेह दिखाया है. मैं उनका अपमान करने की कल्पना भी नहीं कर सकता.
आदिवासी समाज से मांगी माफी
आज तक एंकर ने आखिर में लिखा कि मैं सोशल मीडिया पर सक्रिय हर व्यक्ति के प्रति जवाबदेह नहीं हूं, लेकिन मुझे लगता है कि अपने आदिवासी भाइयों और बहनों को अपनी बात समझाना मेरा कर्तव्य है. अगर मैंने अनजाने में अपने आदिवासी भाई बहनों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है तो मैं उनसे बिना शर्त माफी मांगता हूं.