Kapil Sibal: “BJP हर राज्य में डबल इंजन की सरकार चाहती है इसलिए विपक्ष को हटाने की साजिश कर रही है”, बोले कपिल सिब्बल

Kapil Sibal

Kapil Sibal

Share this news :

सुप्रीम कोर्ट द्वारा ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर विचार करने से इनकार करने पर वरिष्ठ वकील और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि भारत के इतिहास में शायद ही ऐसा कुछ हुआ होगा जब एक मौजूदा मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया हो.

सुप्रीम कोर्ट से जताई नाराजगी

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट हमें कहती कि आप अपना केस हमारे सामने रखिए और केस सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट कह सकती थी कि इस मामले में हम हस्तक्षेप नहीं करना चाहते, आप हाई कोर्ट जाइए. सुप्रीम कोर्ट को हमें बताना चाहिए कि किस मामले में हम यहां आ सकते हैं और किस मामले में हम यहां नहीं आ सकते. उन्होंने कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट नहीं करेगा हमारी बात सुनो तो हम कहाँ जायेंगे?

बीजेपी पर लगाए आरोप

कपिल सिब्बल ने कहा कि यह सरकार कोई विपक्षी मुख्यमंत्री नहीं चाहती. अब वे अरविंद केजरीवाल के साथ भी ऐसा ही करेंगे क्योंकि उनका मकसद है कि हर राज्य में डबल इंजन की सरकार होनी चाहिए, किसी विपक्ष की सरकार नहीं होनी चाहिए. जब हेमंत जी गिरफ्तारी में होंगे तब और बनावटी के 10 केस उनपर थोप दिए जाएंगे. जिससे वो जेल से बाहर ना आएं और 2024 के चुनाव में इनको (बीजेपी) फायदा मिले.

साथ ही उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के इतिहास में किसी आदिवासी को पहली बार ऐसा पद मिला पर उस आदिवासी को भी बीजेपी ने गिरफ्तार करवा दिया, वो भी एक फर्जी मामले में जिसका कोई सबूत नहीं है. 2009 का मामला है और 2024 में गिरफ्तारी हो रही है जबकि हेमंत सोरेन ने ईडी को बता भी दिया है कि उन्होंने 2007 से कोई जमीन नहीं खरीदी है.

Also Read:

Lal Krishna Advani: लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी

लालकृष्ण आडवाणी को दरकिनार करने वाली मोदी सरकार ने क्यों किया भारत रत्न का ऐलान, कहीं ये डैमेज कंट्रोल तो नहीं ..!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *