Mamata Banerjee: ‘किसी भगवान की पूजा के लिए BJP का आदेश मानने को मजबूर नहीं…’, ममता बनर्जी ने साधा भाजपा पर निशाना
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने सोमवार (29 जनवरी) को केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. ममता बनर्जी ने कूचबिहार में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वह किसी खास भगवान की पूजा करने के लिए बीजेपी के आदेश का पालन करने के लिए मजबूर नहीं हैं.
बीजेपी लोगों को दे रही धमकी: ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री (Mamata Banerjee) ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी लोगों को धमकी दे रही है कि अगर उसे वोट नहीं दिया जाएगा, तो वह लोगों के घरों के पर सीबीआई और ईडी की भेज देगी. सोमवार को बंगाल की मुख्यमंत्री एक सरकारी प्रोग्राम में हिस्सा लेने कूचबिहार पहुंची. जहां उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला.
गौरतलब है कि अभी हाल ही में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पश्चिम बंगाल से होकर बिहार गुजारी है, जहां कांग्रेस की इस यात्रा में जबरदस्त हुजूम देखने को मिला. हालांकि, इससे पहले ममता ने न्याय यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण नहीं मिलने पर दुख जताया था.
ममता के सोमवार के दौरे को लोकसभा चुनाव के लिए शंखनाद के तौर पर देखा जा रहा है. पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं. ममता की नजर कम से कम 30 सीटों पर जीत हासिल करने पर है. कूचबिहार के बाद ममता दार्जिलिंग के सिलिगुड़ी में एक अन्य कार्यक्रम में जाने वाली हैं.