Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह पर लगा आईसीसी आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप

Jasprit Bumrah:

Jasprit Bumrah:

Share this news :

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद मे खेला गया, जिसमें भारतीय टीम 28 रनों ने हार गई। वहीं, इस हार के बाद भारतीय टीम को एक और झटका लगा है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पर हैदराबाद टेस्ट के दौरान आईसीसी के नियमों के उल्लंघन का ओरोप लगा है. आसीसी ने इसके बाद बुमराह को फटकार लगाई है.

आईसीसी आचार संहिता का हुआ उल्लंघन

इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान 81वे ओवर में गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जान बूझकर ओली पोप के रास्ते में आ गए. अब आईसीसी ने उन्हें आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.12 का उल्लंघन करने का दोषी करार दिया है. बता दें कि आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.12 के मुताबिक, अगर कोई खिलाड़ी अन्य खिलाड़ी या अंपायर के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क में आते हैं तो उसे दोषी करार दिया जाता है.

बुमरहा फाइन देने से बचे

हालांकि पिछले एक साल में पहली बार ऐसी गलती करने की वजह से बुमराह पर कोई फाइन नहीं लगा है. गेंदबाद को एक डीमेरिट प्वॉइंट्स दिया गया है. बता दें कि इससे पहले मैदानी अंपायर पॉल रिफेल और क्रिस गैफनी, तीसरे अंपायर माराइस इरास्मस और चौथे अंपायर रोहन पंडित ने बुमराह पर नियमों को तोड़ने का आरोप लगाया था.

Also Read: देश में पिछले 6 सालों में बच्चों से दुष्कर्म के मामले 96 फीसदी बढ़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *