IND vs ENG Match: हैदराबाद टेस्ट में भारतीय गेंदबाज छाए, जायसवाल ने अंग्रेज़ों को दिन में दिखाए तारे

Hyderabad Test

Hyderabad Test

Share this news :

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला हैदराबाद (Hyderabad test) के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और पूरी टीम को पवेलियन भेज दिया .पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड की टीम 246 रन ही बना सकी और ऑल आउट हो गई.

इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज़्यादा 70 रन बेन स्टोक्स ने बनाए. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने दो, अक्षर पटेल ने दो, रविंद्र जडेजा ने तीन, आर अश्विन ने तीन विकेट लिए. मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया, जो उनके लिए पूरी तरह से गलत साबित हुआ.

इसके बाद बैटिंग के लिए इंडिया ने दिन खत्म होने तक 119/1 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. पहले दिन भारत ने सिर्फ एक विकेट कप्तान रोहित शर्मा के रूप में खोया. भारतीय कप्तान ने 27 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 24 रनों की पारी खेली. वहीं दिन पूरा होने तक तक भारत 127 रनों से पीछे हैं. हालांकि अभी उनके पास 9 विकेट मौजूद हैं.

दिन समाप्त होने तक नाबाद लौटने वाले यशस्वी जायसवाल ने 70 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 76* और शुभमन गिल ने 43 गेंदों में 1 चौके की मदद से 14* रन बना लिए हैं. पहले दिन इंग्लैंड को इकलौती सफलता स्पिनर जैक लीच ने दिलाई, जिन्होंने कप्तान रोहित शर्मा को आउट किया.

Also Read: Surya Kumar Yadav: ICC ने टी20 टीम ऑफ द ईयर का किया ऐलान, स्वायड में भारत चार भारतीय खिलाड़ी शामिल, सूर्यकुमार यादव बने कैप्टन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *