Surya Kumar Yadav: ICC ने टी20 टीम ऑफ द ईयर का किया ऐलान, स्वायड में भारत चार भारतीय खिलाड़ी शामिल, सूर्यकुमार यादव बने कैप्टन

Surya Kumar Yadav

Share this news :

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद आईसीसी (ICC) ने 2023 के पुरुष टी20 टीम ऑफ ईयर का ऐलान कर दिया है. भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज और मिस्टर 360 के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) को टीम का कप्तान बनाया गया है. गौरतलब है कि पिछले साल सूर्यकुमार यादव ने टी-20 में जबरदस्त फॉर्म दिखाया, कई अहम मौके पर सूर्या ने शानदार पारी खेल टीम इंडिया को मैच जिताया. साथ ही सूर्या ने कई मौकों पर भारतीय टीम की कप्तानी की थी.

टीम में कोई पाकिस्तानी नहीं

वर्ल्ड कप के बाद उनकी कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में हराया था. सूर्या ( Surya Kumar Yadav) के अलावा टीम में तीन और भारतीय खिलाड़ी हैं. हालांकि पकिस्तान की स्थिति यहां भी शर्मनाक है. दरअसल, टीम में एक भी पाकिस्तानी खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है. सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) के साथ टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी टीम का हिस्सा हैं.

यशस्वी जायसवाल की टीम में शामिल

उन्होंने हाल ही में एशियन गेम्स में नेपाल के खिलाफ शतक बनाया था. इसके अलावा फ्लोरिडा में जायसवाल 51 गेंदों पर 84 रनों की नाबाद पारी खेली थी. लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी टीम का हिस्सा हैं. पिछले साल टी20 में बिश्नोई ने 18 विकेट लिए थे. वह रैंकिंग में नंबर एक तक भी पहुंचे. वहीं अशर्दीप ने 21 मैच में 26 विकेट लिए थे.

ये है टीम

इस प्रकार है 2023 की आईसीसी पुरुष टी20 टीम ऑफ द ईयर: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, फिल साल्ट, निकोलस पूरन, मार्क चैपमैन, सिकंदर रजा, अल्पेश रमजानी, मार्क अडायर, रवि बिश्नोई, रिचर्ड नगारवा, अर्शदीप सिंह.

Also Read: Lalkrishna Advani: प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं दिखे लालकृष्ण आडवाणी, ट्विटर पर लोगों ने पूछे तीखे सवाल, जानें वजह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *